मुख्यमंत्री शादी समारोह में शादीशुदा ने नवविवाहिता बन रचाई शादी

दिवाना हुआ साली का ,चिंता नहीं घरवाली का

महराजगंज। जनपद-महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़िहारी निवासी अमरनाथ चौधरी पुत्र रामनाथ चौधरी शादी शुदा होते हुए भी शादी शुदा साली को अपने प्यार के जाल में फंसाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित बनकर शादी रचाई। खबर वायरल होने पर मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
ज्ञात हो बड़िहारी निवासी अमरनाथ चौधरी की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परासखांड़ में ओमप्रकाश चौधरी की पुत्री अनीता के साथ कुछ साल पहले हुआ था । अनीता के पास दो बच्चे भी हैं। लेकिन वह साली के सूरत पर दीवाना हो गया । इश्क इस कदर परवान चढ़ गया कि परिवार वालों के मिली भगत से एवं समाज कल्याण विभाग के घोर लापरवाही से पत्नी और बच्चों के होने के बावजूद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित बनकर शादी रचा ली । सामूहिक विवाह समारोह में जो सहायता राशि दी जाती है उसका उसने दुरूपयोग कर सरकार को भी धोखा देने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी
इस शादी की जहाँ क्षेत्र में काफी चर्चा है । वहीं सरकारी धन के दुरूपयोग करने पर अब सम्बंधित अधिकारियों के भी हाथ पाँव फूलने लगे हैं । मामला किस तरह करवट बदलेगा वह भविष्य के गोद में है । इस सम्बन्ध में सीडीओ महराजगंज ने कहा है जाँच की जायेगी । दोषी पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही होगी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More