जौनपुर : डिप्टी CM और PWD मिनिस्टर केशव मौर्य के दौरे से 6 घंटे पहले ठेकेदार की हत्या

जौनपुर में डिप्टी CM और PWD मिनिस्टर केशव मौर्य के दौरे से 6 घंटे पहले ठेकेदार की हत्या कर दी गई। मृतक PWD विभाग का ठेकेदार था। वारदात को सुबह करीब 5 बजे दो बाइक सवारों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर भाई के साथ निकले ठेकेदार की 4 गोली मारी।

हत्या से पहले बदमाशों ने नमस्ते करके ठेकेदार अखिलेश यादव से नाम पूछा था। नाम बताते ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने एक के बाद एक चार गोली मारकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। साथ ही एसपी देहात, सीओ सदर समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात है। उधर, हत्या से माहौल तनावपूर्ण होने के बाद डिप्टी CM का दौरा रद्द कर दिया गया।
घर से 500 मीटर दूर हुई वारदात
मामला बक्शा थानाक्षेत्र के बरपूर गांव का है। यहां रहने वाले अखिलेश अपने छोटे भाई योगेश के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से 500 मीटर दूर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनको रोक लिया। बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था। जबकि पीछे बैठा युवक गमछे से मुंह कवर किए हुए था।

प्रत्यक्षदर्शी छोटे भाई योगेश ने बताया कि हमलावरों ने भैया से नमस्ते किया और पूछा कि अखिलेश यादव आपका ही नाम है। भैया के हां बोलते ही पीछे बैठे युवक ने एक के बाद एक चार गोलियां मार दी। हमलावरों की बाइक स्टार्ट थी, जब तक वह कुछ समझ पाते हत्यारे मौके से भाग चुके थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More