फौजी की पत्नी से लूट और हत्या मामले में होगा पालीग्राफ टेस्ट

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ आगरा

आगरा के अछनेरा इलाके में चार जुलाई को फौजी की पत्नी से लूट और हत्या के मामले में पालीग्राफ टेस्ट से सच का पर्दाफाश होगा। अछनेरा के रायभा इलाके में तीन महीने पहले फौजी की पत्नी पिंकी से लूटपाट और हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस अब पालीग्राफ टेस्ट की मदद लेगी। मृतका के ससुराल वालों द्वारा लूटपाट और हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताने पर पुलिस पालीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इरादत नगर के वासदान सहाय निवासी फौजी मनीष की पत्नी प्रेमलता उर्फ पिंकी अपने चचेरे भाई राजू के साथ मायके जा रही थी। पिंकी का मायका गांव शहजादपुर थाना फरह, मथुरा में है। रायभा टोल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पिंकी के गले पर झपट्टा मारकर जेवरात लूटने का प्रयास किया। पिंकी ने जेवरात को हाथों से पकड़ लिया, जिसके चलते वह बाइक से गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के ससुर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। ससुर ओम प्रकाश ने पुत्रवधू के साथ लूट और हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई थी जिस पर एसएसपी मुनिराज जी ने मुकदमे के वादी ओम प्रकाश और विवेचक को तलब किया। उन्होंने वादी और विवेचक का पक्ष सुना। एसएसपी ने सच्चाई जानने को मृतका के चचेरे भाई राजू समेत संबंधित लोगों का पालीग्राफ टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस से इन बिंदुओं पर की है जांच की मांग

पिंकी के चचेरे भाई ने बताया था कि वह सामने की ओर गिरी थी। जबकि पिंकी के सिर के पिछले हिस्से में चोट थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में गहरी चोट लगने से मौत होना बताया गया है। ओम प्रकाश का दावा है कि चोट सिर में भारी वस्तु से प्रहार करने से लगी है। मृतका के पास करीब 12 तोला सोने के जेवरात थे, इनमें से एक भी नहीं मिला। पुलिस ने जिन संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा, उनका भी पालीग्राफ टेस्ट कराया जाए। बहू पिंकी और उसका चचेरा भाई राजू जिस रास्ते से होकर गए, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जाए।

विष्णुकांत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More