पांच साल में मिलेगी 24 घंटे बिजली
उन्नाव। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई रीवैप (रूरल इकोनामिक वैल्यू एडेड मॉनीटरिंग प्रोग्राम) से जिले की बिजली आपूर्ति में बड़ा बदलाव आएगा। विद्युत विभाग ने जनप्रतिनिधियों और विभागीय जेई व एई की रिपोर्ट के आधार पर अगले पांच साल के लिए योजना तैयार की है। इसमें नये बिजलीघर और कई किमी की नई विद्युत लाइन बिछाने की योजना है। वर्तमान समय में बिजली विभाग शहरों को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का दावा करता है।
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी अगले पांच साल यानि 2026 तक 24 घंटे बिजली देने के लिए रीवैंप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत नए बिजलीघर बनाए जाने हैं। सरकार के आदेश पर बिजली विभाग ने जनप्रतिनिधियों से नए कार्यों के प्रस्ताव लिए। साथ ही विभागीय सहायक व अवर अभियंताओं के माध्यम से क्षेत्र में सर्वे कराकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति में आने वाली दिक्कतोें को दूर करने में किए जाने वाले नए कार्यों की प्रस्ताव तैयार कराया। 31 नये बिजलीघर स्थापित किए जाएंगे। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम यानि शहरी क्षेत्र में 33/11 केवी के आठ, वितरण खंड द्वितीय यानि शुक्लागंज में छह, खंड तृतीय पुरवा में आठ, खंड चतुर्थ बांगरमऊ में दो और पंचम हसनगंज में सात नए बिजलीघर लगाए जाएंगे।
33 केवी की 497 किमी लंबी नई लाइन पावर हाउस तक बिछाई जाएगी। 11 केवी फीडरों की ओवरलोडिंग समाप्त करने के लिए 339 किमी की नई लाइन भी डाली जाएगी। 10 केवीए के 141, 16 केवीए के 615, 25 केवीए के 1495, 63 केवीए के 399, 100 केवीए के 327, 160 केवीए के 2, 250 केवीए के 157, 400 केवीए के 64, 630 केवीए के 75 ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करके लो-वोल्टेज व ओवरलोडिंग की समस्या दूर की जाएगी।
Comments are closed.