बाराबंकी जिले में बस व ट्रक की भयंकर टक्कर हादसे में हुआ खुलासा
परिवहन विभाग के आरटीओ प्रवर्तन दल के अधिकारी संदीप कुमार पंकज ने बताया कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है अवैध वाहनों के संचालन पर सख्त कार्यवाही करते हुए लगाया जाएगा अंकुश
……………………………..
लखनऊ। बाराबंकी जिले मे डबल डेकर बस व ट्रक के बीच जबरजस्त टक्कर मे 15 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हुए है। सूत्रों के अनुसार इस घटना मे खुलासा हुआ पुलिस, आरटीओ और परिवहन विभाग की सांठ-गाठ से 15 महीनों से बिना परमिट के ही डबल डेकर बस दिल्ली तक डग्गामारी कर दौड रही थी। इस बस का लगभग 41 बार चालान भी हुआ था। और ट्रक का भी लगभग 17 बार चालान हो चुका था। फिर भी बालू लादकर ट्रक बेखौफ फर्राटा भर रहा था। हादसे के बाद विभाग के अधिकारियों की आँखें खुली और बस व ट्रक दोनों के चालकों पर पुलिस और परिवहन विभाग ने धारा 279, 337, 338, 304 A के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आपको मालूम होगा कि अभी बीते कुछ दिनो पहले 28 जुलाई को बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत्त बबुरिहा गांव मे दर्दनाक हादसे मे बहराइच जा रही डबल डेकर बस में लगभग 90 यात्री सवार थे। जिसमे लगभग 18 मौत हो गयी थी। जिसमे सबसे अधिक यात्री गोण्डा और बहराइच के रहने वाले
थे।
……………………………..
आरटीओ प्रवर्तन दल के अधिकारी संदीप कुमार पंकज से बातचीत करने पर बताया कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है अवैध वाहनों के संचालन पर विभाग के अधिकारियों द्वारा सख्त कार्यवाही कर लगाया जाएगा अंकुश
……………………………..
परिवहन विभाग के आरटीओ प्रवर्तन दल के अधिकारी संदीप कुमार पंकज से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रकोप से त्रस्त वाहन संचालकों को सरकार द्वारा वाहनों के फिटनेस व बकाया टैक्स संबंधित अन्य मामलों मे समय सीमा बढ़ाकर दिसम्बर तक राहत प्रदान की गयी है।
जिससे वाहनों के फिटनेस, टैक्स , चालान का भुगतान व अन्य कार्य समय से नहीं हो रहा है। इसके साथ ही सबसे अहम समस्या है कि वाहनों का चालान भुगतान करने के बाद ही वाहन संचालक फिटनेस, टैक्स व अन्य कार्य कराने मे वाहन संचालक लापरवाही करते हैं। जबकि विभाग द्वारा बसों के लिए 3 लाख के शुल्क का वार्षिक परमिट है।
फिर भी वाहन संचालक विभाग की चोरी से अवैध तरीकों से वाहनों का संचालन करते है। जबकि विभाग के अधिकारी सख्त कार्यवाही के साथ लगातार प्रयासरत हैं कि अवैध वाहनों के संचालक पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। कोरोना के प्रभाव से स्थितियां सामान्य हो रही हैं दिसंबर माह तक लगभग सभी अवैध वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने का कार्य हो जाएगा ।
Comments are closed.