ट्रक ड्राइवर की हत्या व ट्रक तथा चीनी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़- अंबेडकरनगर

अम्बेडकरनगर। ट्रक चालक की हत्या करके चीनी लदी ट्रक को लूटने के मामले का पुलिस ने अन्तरजनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को संयुक्त पुलिस की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से ट्रक और बेची गयी चीनी का सात लाख रुपए बरामद हुआ है। पड़ोसी जनपद सुलतानपुर से ट्रक चालक का शव भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने शनिवार को पुलिस आफिस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दुस्साहसिक ढंग से हुई घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अकबरपुर कोतवाली और मालीपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिसानी अखईपुर से ताराखुर्द को जाने वाली सड़क पर रानीपुर चौराहे के पास मोहम्मद नदीम पुत्र स्व. मकसूद अहमद उर्फ भूई निवासी रन्नू खां का पूरा थाना जलालपुर, वकार अशरफ पुत्र सईद रिजवान अशरफ निवासी पटेलनगर अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी, सईद मोहम्मद हमजा पुत्र सरफराज हुसैन निवासी रुद्रपुर भगाही थाना बसखारी और रिजवान अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी सरसवा अर्जुनगंज थाना कैंट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी का ट्रक, एक बाइक, घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन और सात लाख छह हजार 200 रुपये नगद बरामद हुआ है।चालक को बेहोश कर गला दबाकर हत्या की थी: पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि गत 25 सितंबर को नदीम, वकार व हमजा ने मिलकर 20 गोली अल्प्रास की पीस कर शराब की बोतल में मिलाकर ट्रक चालक हरेन्द्र यादव पुत्र जयराज यादव निवासी भसमा थाना जलालपुर को बेहोश कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव एक बोरे में भरकर सुलतानपुर लखनऊ हाईवे पर गोमती नदी के पुल से नीचे फेक दिया था। आरोपियों ने ट्रक पर लदी चीनी को लखनऊ के व्यापारी रिजवान को आठ लाख 75 हजार रुपये में बेच दिया।

आरोपी वकार ने चीनी बिक्री के रुपयों से 27 सितंबर को एक आईफोन कीमत एक लाख 20 हजार रुपए का खरीद लिया। अन्य अभियुक्तों के कब्जे से बेची गयी चीनी का सात लाख छह हजार 200 रुपये बरामद हुआ है। अभियुक्तों की निशादेही पर जनपद सुलतानपुर के लम्भुआ थाना क्षेत्र के शाहगढ़ (धोपाप घाट) गांव के पास गोमती नदी में बोरे में बधा ट्रक चालक हरेन्द्र का शव बरामद हुआ। इस सम्बंध में अभियुक्तों के विरुद्ध मालीपुर थाने मु0अ0सं0 139/21धारा328/379/411/413/302/201/34/120बी,भा द वि के तहत लूट, माल बरामदगी, हत्या और साक्ष्य छिपाने और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की एएसपी ने सराहना की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, मालीपुर थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, एसएसआई संतोष कुमार, एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह, वीर बहादुर सरोज, अभिषेक यादव, विनोद पचेता व राघवेन्द्र यादव शामिल रहे।

दिनेश कुमार राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More