हमीरपुर : ड्यूटी पर तैनात सिपाही आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

हमीरपुर में सोमवार शाम को ड्यूटी पर तैनात सिपाही भिड़ गए। राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य की स्कार्ट ड्यूटी के दौरान दो पुलिस कर्मियों में उठापटक शुरू हो गई। एक सिपाही ने दुसरे सिपाही पर इंसास राइफल तान दी। गनीमत यह रही की राइफल की मैगजीन नहीं थी, वरना कुछ अनहोनी हो सकती थी।

दरअसल, सोमवार को निगरानी समिति के सदस्य भरोसीलाल हमीरपुर आये हुए थे, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के कुछ जवानों की स्कार्ट ड्यूटी लगाई गई थी। जब निगरानी समिति के सदस्य PWD गेस्ट हाउस में थे तभी किसी बात को लेकर कांस्टेबल ड्राइवर शेष लाल व कांस्टेबल देवेंद्र के बीच कहासुनी हुई, जिसने मारपीट का रूप ले लिया और उठापटक के साथ ही राइफल तन्ने की नौबत आ गई।

इस बात की जानकारी जब निगरानी समिति के सदस्य भरोसीलाल को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित से की, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही देवेंद्र सिंह को तत्काल स्कार्ट ड्यूटी से हटा दिया और दूसरे सिपाही की तैनाती कर दी। साथ ही सीओ सदर को सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More