मेरठ नगर निगम में 23 कर्मचारियों की हुई फर्जी नियुक्ति, पत्रकार को जान-माल का खतरा
मेरठ नगर निगम के फर्जी नियुक्ति के 23 कर्मचारी के खिलाफ जो एक्शन हुआ है उत्तर प्रदेश सरकार से उसमें पत्रकार की जान माल का खतरा बना हुआ है जो कि पत्रकार बीके गुप्ता जो की अग्रिम टाइम्स के संपादक हैं वह सच्ची खबर चलाता है उस पत्रकार ने इनकी फर्जी नियुक्ति की सरकार में जांच कराई थी उसका एक-दो दिन में रिजल्ट आने वाला है जिसमें कुछ कर्मचारी जो नगर आयुक्त के इर्द-गिर्द रहते हैं और उनके टच में रहते हैं |
वह कर्मचारी बीके गुप्ता की हत्या या sc-st मुकदमे में लगाने की फिराक में है ऐसा भी हो सकता है कि वह वीके गुप्ता पर झगड़ा करा दें और एफ आई आर दर्ज कराने के लिए नगर निगम की यूनियन से दवा बनवा कर थाने में इसकी f.i.r. करा देंगे और एससी एसटी का मुकदमा लगवा देंगे क्योंकि 23 कर्मचारियों की नौकरी का सवाल खड़ा हो गया और बहुत बड़ी साजिश इस पत्रकार के खिलाफ हो सकती है माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं मेरठ जिला प्रशासन से निवेदन है कि पत्रकार बीके गुप्ता अग्रिम टाइम्स के संपादक की जानमाल की रक्षा की जाए |
संजय चौधरी की रिपोर्ट
also read-पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी, युवक ने सूनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म
Comments are closed.