कानपुर : नवागत डीएम ने किया एम.बी.एम. मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी, जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विंग पी आई सी यू, एस एन सी यू, निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी विंग इत्यादि का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण कै दौरान जिला धिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो गरीब मेडिकल कॉलेज आंतें है उनकी सुनवाई हो तथा बेहतर इलाज मिले सभी संसाधन अपनी क्षमता से संचालित होआने वालें मरीजों को कोई असुविधा न हो उन्होंने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नवीन भवन। 240 सुपर स्पेशलिटी विंग को समयबद्ध पूर्ण करानें के लिए निर्देश दिए
इसकेे उपरांत उन्होंने यहां स्थापित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया जिसे तेज़ी से पूर्व करानें के निर्देश दिए इसकेे पश्चात जिलाधिकारी के द्रारा अस्पताल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ओर प्रोफेसर के साथ बैठक की बैठक में डेंगू और फीवर के संबंध में समस्त व्यवस्था ये पूर्ण करनें के दिए निर्देश मरीजों को समय वद्भ उपचार मिले उनके परिजनों को मरीज की स्थिति के संबंध में लगातार अवगत भी कराया जाए
उन्होंने पी आई सी यूं की व्यवस्था सुदृढ़ करानें के निर्देश दिए निरीक्षण कै दौरान उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी डाॅ महेंद्र कुमार प्राचार्य मेडिकल कॉलेज तथा अन्य मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर उपस्थित रहे
घाटमपुर में लाभाथीऀ राघवेन्द्र शुक्ल को प्रमाण पत्र देते विधायक उपेन्द्र नाथ पासवान
कानपुर नगर के घाटमपुर ब्लाक परिसर में नव नियुक्त पंचायत सहायको को घाटमपुर विधायक उपेन्द्र नाथ पासवान ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्रारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी सरकार ने ग्रामीणों के लिए सर्प दंश से म्रत व्यक्ति को चार लाख नदी में डूबने पर चार लाख बटाईदार की दुर्घटना होनेपर पांच लाख रुपए समूह। की 25 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए कार्यक्रम में मोजूद घाटमपुर एसडीएम अरूण श्रीवास्तव दो वीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा डॉ कैलाश चंद्रा अन्य लोग मोजूद रहे

Comments are closed.