सीतापुर की प्रमुख ख़बरें एक नजर में

5 दिवसीय बौद्ध कथा का ऐलिया में किया गया आयोजन 

सीतापुर ग्राम ऐलिया  में पांच दिवसीय बौद्ध कथा,धम्म कथा का आयोजन किया गया । पांच दिन से चल रही बौद्ध कथा में बौद्ध कथा प्रचारक दिलीप अंबेडकर ने बताया अपने बहुजन समाज के लोगों को अंधविश्वास और पाखंड वाद पाखंडवाद से दूर से दूर करने के लिए बहुत सी गांव गांव मैं जाकर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की विचारधारा और तथागत बुद्ध के धम्म को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करता हूं हमारा मानना है कि अंबेडकर मिशन को आगे बढ़ाने की कोशिश करो जिससे समाज को  नई दिशा निर्देश पहुंच सके

दिलीप कुमार अंबेडकर, नितेश कुमार, अंशुल कुमार, आशीष कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार, सजनू गौतम, आशीष गौतम, गोदी गौतम, संदीप कुमार, मनोहर लाल, सर्वेश कुमार, बृजेश कुमार, बनवारीलाल, चंद्रभान, अतुल,

आयोजक समिति अध्यक्ष जय किशोर गौतम उपाध्यक्ष दीपक गौतम कोषाध्यक्ष मेवा लाल गौतम सचिव लल्लू राम गौतम राकेश कुमार गौतम विनोद कुमार गौतम दिनकर प्रसाद भगवती प्रसाद सोबरन लाल कौशल गौतम अटवारी लाल गौतम

राजकीय महाविद्यालय कुचलाई, सीतापुर में एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ (प्रोफेसर) शहला नुसरत किदवई ने सभी छात्र छात्राओं का स्वागत किया और सभी का अपने अमूल्य वचनों के साथ उत्साहवर्धन किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजय कुमार सैनी ने महाविद्यालय परिवार का परिचय देते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा के बारे में बताया और उसके साथ साथ अनुशासन संबंधी अन्य जानकारियां भी छात्र छात्राओं को दी।

इसके पश्चात नवागत विद्यार्थियों द्वारा अपना संक्षिप्त परिचय दिया गया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी छात्र छात्राओं को अपना परिचय देते हुए महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाली विभिन्न गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। डॉ शालिनी सिंह ने अनुशासन,डॉ प्रीति बाजप्ये ने प्रवेश, डॉ गगन कुमार ने क्रीडा एवं छात्र क्लब, डॉ राम आसरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने परीक्षा, डॉ मुदब्बिर क़मर ने नई शिक्षा प्रणाली संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी। डॉ अनुमेहा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नवागत थाना प्रभारी सियाराम वर्मा ने की ओयल चौकी पर संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक

आज रिपोर्टिंग प्रधान व सभासद तथा पत्रकारों व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में आये सभी सभासद प्रधान व व्यापारियों से परिचय कर सभी से अपनी अपनी समस्या बताने को कहा। बैठक मे सभी प्रधानों सभासदो से गांव में किसी भी समस्या होने पर तत्काल ओयल पुलिस चौकी पर सूचना देने को कहा यदि समस्या चौकी से नही सुलझे तो तत्काल हमे फोन करें।

तथा सभी प्रधानों से अपील की किसी भी दशा में बदले की राजनीति न करे कानून व्यवस्था बनाये रखे सभी ग्राम वासियों से ईमानदारी से कार्य करें। सभी व्यापारियों सहित दर्जनों संम्भ्रात लोगों को सड़क सुरक्षा तथा क्राइम से सम्बंधित जानकारियां दी

इस मौके पर ओयल चौकी इंचार्ज दिलीप प्रजापति व समस्त आरक्षी भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य ,रामनरेश सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष ओयल नीरज मिश्रा ,सिराजुद्दीन अहमद, सभासद नसरत अली , सोभित कुमार ,सुशील कुमार , पूर्व मण्डल अध्यक्ष नवरतन सिंह ,सुवेश कुमार , संजय वर्मा ,प्रधान मरखापुर अनिल ,प्रधान उमरिया राकेश, सुधीर ,कादीपुर प्रधान प्रतिनिधि इरफान, सहित सैकड़ों कस्बे वासी मौजूद रहे।

सर्वजीत जिला संबाददाता सीतापुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More