जालौन जनपद की प्रमुख खबरें राष्ट्रीय जजमेंट के साथ एक नजर में

1-कैंसर से पीड़ित अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

पिरौना (जालौन) एट थाना क्षेत्र के पिरौना गांव में कैंसर पीड़ित ने आर्थिक तंगी से इलाज के अभाव में कानपुर झांसी रेलवे ट्रेक के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पिरौना गांव निवासी दयाशंकर (55) पुत्र ऊधौ यादव मजदूरी का काम करता था दयाशंकर के दो पुत्री और एक पुत्र हैं जिनमे एक पुत्री की शादी कर दी थी और एक पुत्री जिसकी शादी होनी है। इसी बीच दयाशंकर कैंसर जैसी बीमारी के चपेट में आ गया। पति पत्नी मजदूरी कर इलाज में लगाने लगे। उसका कानपुर व झांसी ग्वालियर में इलाज भी हुआ। लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ। इसके बाद धन अभाव के चलते वह घर में रहकर अपना इलाज कराता रहा। पत्नी ने बताया की इलाज के लिए पैसे नहीं जुट पाते थे। बुधवार को शाम से गांव में निकल गए रात में नही आये तो सुबह सूचना मिली कि ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली

2-कदौरा तालाब में गंदगी देख एडीएम ने जताई नाराजगी 

कदौरा/जालौन सदर तालाब में साफ सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य में  एडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा तालाब में फैली जलकुंभी देख सख्त नाराजगी जताई गई एव कार्य की गति धीमी बताकर सख्त निर्देश दिए गए एव हिदायत दी गई कि उक्त रिपोर्ट आख्या डीएम को सौंपी जाएगी। कदौरा सदर तालाब निरीक्षण हेतु गुरुवार को एडीएम पूनम सचान व एसडीएम नमामि गंगे द्वारा जारी कार्य कर स्थिति का जायजा लिया गया

जहां तालाब पानी मे फैली गंदगी देख एडीएम द्वारा सख्त नाराजगी जताई गई एव निर्देश दिया कि उक्त सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य कच्छप गति से किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आख्या जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।वही उनके द्वारा नाला व अन्य कार्य के बारे में जानकारी ली गई जिन्हें चेयरमैन जमीर आलम द्वारा बताया गया कि नाला निर्माण कार्य जारी है व बारिश के कारण तालाब से निकाला गया पानी वापस भर गया है एव इसी वजह से जलकुंभी की सफाई में विलम्भ हो गया लेकिन अतिशीघ्र अधिशाषी अधिकारी से कहकर उक्त गंदगी को हटाया जाएगा।

3-नम आँखों से हुई एसआई दिलीप बर्मा की विदाई

माधौगढ जालौन । रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर चौकी पर तैनात रहे उप निरीक्षक दिलीप बर्मा के स्थानान्तरण पर क्षेत्रीय ग्राम वासियो ने नम आंखों से की भावभीनी विदाई की ।
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु अनेक निरीक्षक , उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है जिसमें उप निरीक्षक दिलीप बर्मा को जगम्मनपुर चौकी से चुर्खी थाना भेजा गया है । आज  दिलीप बर्मा एसआई का विदाई समारोह किया गया । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सभी लोगो ने उनके बेहतरीन कार्यकाल को स्मरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

4-कोंच युवती एसिड अटैक मामले  में  जांच सीओ उरई को सौंपी,चार टीम गठित

कई थानों की फोर्स ने कोंच में डाला डेरा

कोंच(जालौन) मंगलवार को दोपहर के समय करीब साढ़े बारह बजे मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर अपनी खिलौनों की दुकान पर बैठी चंदप्रकाश सैनी की 22 बर्षीय बेटी आकांक्षा पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों द्वारा एसिड अटैक की घटना में 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं।जनपद के बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में जिले के तेजतर्रार पुलिस इंस्पेक्टरों व महिला पुलिस कर्मियों के अलावा एसओजी, सर्विलांस, स्वाट, फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से लेकर नगर भर में अलग अलग स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी घटनास्थल के आसपास मौजूद रहकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल अभी तक उक्त घटना का जरा सा भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है और न ही इस एसिड अटैक का कोई ठोस कारण ही निकल कर सामने आ सका है जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में पसीना आ रहा है।

जालोंन  संवाददाता की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More