गोरखपुर : महंत को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित महंत ने सीएम योगी से लगाई गुहार
मामला रामगढ़ ताल इलाके में बने सम्मय माता मंदिर का है। इस मंदिर पर एक भू-माफिया द्वारा कब्जा किए जाने के बाद बीते दिनों महंत की शिकायत पर सीएम योगी ने मंदिर को कब्जा मुक्त कराया था। बताया जाता है कि पिछले दिनों इस भू-माफिया की मौत के बाद से उसका बेटा लगातार मंदिर के महंत चेतन गिरि उर्फ नागा बाबा को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सीएम की फटकार पर हटा था कब्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुए इस मंदिर का लोकार्पण किया था। इसके बाद मंदिर पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया था। मंदिर के महंत चेतन गिरि बीते 26 जुलाई को सीएम योगी की शरण में पहुंच गए। महंत की शिकायत पर सीएम ने DM और SSP को डांटते हुए तुरंत कब्जा हटवाने का आदेश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल कब्जा हटवा दिया।
भू-माफिया के बेटे की धमकी से परेशान होकर महंत चेतन गिरि ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित शिकायत कर दी है। उनका यह भी कहना है कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले जनता दरबार में मुख्यमंत्री से फिर मुलाकात करेंगे।
also read-ब्रज में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, बीते 24 घंटों में गई 15 लोगो की जान
Comments are closed.