आगरा। आगरा में एसएसपी कार्यालय में विशेष शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात इंस्पेक्टर ने मेरठ में अपनी पत्नी के ऊपर गोली चला दी। पत्नी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी तपेश्वर सागर ने डीएलए से बातचीत में बताया कि इंस्पेक्टर सुनील दत्त मोदीपुरम के वर्णिका सिटी कालोनी में अपने परिवार संग रहते हैं।
पत्नी का आरोप है कि रविवार को वह घर का काम कर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर पति ने गाली गलौज शुरू कर दी। पत्नी पिंकी ने विरोध किया तो गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पिस्टल से गोली चला दी, वह बाल बाल बच गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.