आगरा में शनिवार की रात को डकैती की वारदात से मचा हड़कंप
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ आगरा
आगरा में शनिवार की रात को डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। थाना जगदीशपुरा के घनी आबादी वाले इलाके सेक्टर 2 में हथियारबंद बदमाशों ने एक डाक्टर के घर डाका डाल दिया। बदमाशो के द्वारा डाक्टर को धारदार हथियार से घायल करने के बाद लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलने पर कई थानों के फोर्स के साथ एसएसपी मुनिराज जी. मौके पर पहुंच गए।
वीओ/- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर दो में शनिवार की रात को बड़ी डकैती की वारदात को बदमाशो के द्वारा अंजाम दिया गया। डॉ जसवंत रॉय के घर पर पांच बदमाश पहुंचे। बंदूक के दम पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और उनके हाथ पैर बांध दिए। बदमाशो के द्वारा धारधार हथियार से डाक्टर समेत तीन लोगों को घायल कर दिया । इसके बाद बदमाश लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह मुक्त होकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कई थानों के फ़ोर्स के साथ एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुंच गए। वही बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसएसपी के द्वारा पूरे शहर में चेकिंग के आर्डर दिए गए है।
Comments are closed.