यूपी: 1 आईएएस समेत 24 अफसरों के के हुए तबादले

शासन ने शनिवार देर रात 24 प्रशासनिक अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसकी सूची जारी कर दी गई है। सूची में एक आईएएस, 11 पीसीएस और 12 प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। इसकी सूची अभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है।

आगरा के नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव को गाजियाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह SDM बरेली ममता मालवीय का तबादला मेरठ में अपर नगर आयुक्त के पद पर किया गया है। बहराइच में सीआरओ रहे प्रदीप को इलाहाबाद में ADM नजूल बनाया गया है। हरदोई के ADM FR संजय कुमार ADM FR लखीमपुर खीरी बने हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More