कपिल सिंह सेंगर अपहरण के निर्मम हत्या के बाद नहीं मिल रहा है न्याय
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ – कानपूर
कानपुर देहात चोर पकड़कर पीठा थपथपाने वाली कानपुर देहात की रूरा पुलिस के लिए मुरलीपुर गाव निवासी कपिल सिंह सेंगर की अपहरण के बाद निर्मम हत्या का मामला पहेली बनकर रह गया है। लेकिन कपिल सिंह सेंगर की हत्या के 6 महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है लिहाजा पुलिस की खासी किरकिरी भी हो रही है। वहीं हत्यारों का जल्द से जल्द सुराग लगाने की मांग की है अपराधियों को ना पकड़ने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
जनपद कानपुर देहात रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वाली ग्राम सभा मुरलीपुर थाना रूरा के निवासी कपिल सिंह (21 वर्ष )के हत्यारे को रूरा थाना की पुलिस 6 माह से नहीं खोज पाई है मालूम हो कि कपिल सिंह की हत्या बीते 29 मार्च 2021 को हुई थी घटना की 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से बाहर घूम रहे हैं दिवंगत कपिल के पिता ने रिपोर्ट में रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कहीं थी लोकेंद्र सिंह ने बताया उनके पुत्र को किसी से कोई विवाद नहीं था उन्होंने बताया गांव में ही रहने वाली तिलक सिंह (40 वर्ष) पुत्र घनश्याम सिंह अपने साथी अरविंद दुबे ( 45) पुत्र रामपाल एवम् विनोद दुबे (55) पुत्र रामआसरे के साथ घर आया था और बेटे कपिल को होली खेलने के बहाने ले गया था इन्हीं लोगों ने गला घोट कर कपिल की हत्या की है लोकेंद्र सिंह ने बताया तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें अरविंद दुबे उर्फ कल्लू दुबे जेल में बन्द है बाकी दो लोग तिलक सिंह और बिनोद दुबे आज भी फरार चल रहे है हत्या जैसे गंभीर अपराध के मामले में पुलिस की सुष्ती से लोगो में भी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से नाराजगी है वहीं कपिल के पिता लोकेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले को अब पुलिस के आला अधिकारियों से पूरे मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है
Comments are closed.