लखनऊ : परेशान युवती से सिपाही ने की अडल्ट चैट, पढ़िए पूरी बातें
लखनऊ में पुलिसवालों की आशिक मिजाजी महिला फरियादियों के लिए मुसीबत बन रही है। राजधानी के आशियाना थाने में तैनात एक सिपाही की हरकतों से परेशान युवती ने सोमवार को उसके अश्लील मैसेज के चैट वायरल कर दिए। हालांकि, उसने आरोपी सिपाही का नाम नहीं बताया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी के बारे में जानकारी की जा रही है।
मामला आशियाना थानाक्षेत्र का है। यहां की रहने वाली युवती का किसी से रुपयों को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में उसे थाने बुलाया गया था। दो दिन पहले वह थाने पहुंची तो जिस सिपाही ने उसे कॉल करके बुलाया था, वह नहीं मिला। इसपर युवती वापस लौट गई। शाम को उसी सिपाही ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा। युवती ने कोई जवाब नहीं दिया।

Comments are closed.