बेटे की मौत के बाद ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाला बाहर
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़- लखनऊ
-
संवेतनीशा श्रीवास्तव का बयान पति अभिषेक श्रीवास्तव की मौत के एक हफ्ते बाद ससुराल वालों ने 6 साल की बेटे व सामान के साथ घर से बाहर खदेड़ा
-
बेटी को घर से बाहर निकालने की सूचना पाकर पहुंचे मां-बाप घर के बाहर बैठे गए धरने पर
-
विधवा बहू ने घर के बाहर धरने पर बैठकर पुलिस को शिकायत करते हुए प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार
शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, धरने पर बैठी बहू संवेदनीशा श्रीवास्तव के बच्चे व मां-बाप को ले गयी थाने
लखनऊ। राजधानी के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सेक्टर डी, मकान नं डी-16 नियर सीएमएस स्कूल के पास निवासी एस.पी.श्रीवास्तव के परिवार वालो ने अपने बेटे की की मौत के एक हफ्ते बाद अपनी बहू को सामान के साथ घर से बाहर निकालकर बेघर कर दिया । पति अभिषेक श्रीवास्तव की मौत के बाद विधवा पत्नी संवेतनीशा श्रीवास्तव अपने 6 साल के मासूम बच्चे के साथ घर के बाहर बैठकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है। सवेतनीशा श्रीवास्तव को घर से बाहर निकालने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मां बाप भी न्याय की गुहार लगाने बेटी के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गये।
सवेतनीशा श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पति अभिषेक श्रीवास्तव s/० एसपी श्रीवास्तव की दिनांक 29/8/2021 को मौत हो गई थी। आज एक हफ्ते बाद हमारे ससुराल वालो ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया । घर के बाहर अपने 6 वर्ष के छोटे बेटे के साथ सड़क पर बैठने की शिकायत पर पहुंची पुलिस युवती व उसके बच्चे को अपने साथ थाने ले गयी।
Comments are closed.