दु:खद – RJ न्यूज़ एडिटर आकाश सूर्यवंशी के बड़े भाई का निधन

उत्तर प्रदेश :- अलीगढ़ राष्ट्रीय जजमेंट मीडिया ग्रुप के पूर्व पत्रकार आकाश सूर्यवंशी के बड़े भाई की अटैक से हुई मौत रविवार शाम 3:00 बजे पृथ्वीराज ने ली अंतिम सांस

मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया मक्के की फसल को काटने के लिए गांव आए हुए थे बता दें कि पत्रकार आकाश सूर्यवंशी सहित चार भाई थे 3 महीने पहले 3 जून 2021 को पिताजी का देहांत हो गया था ! सबसे बड़े भाई पृथ्वीराज थे वह रविवार को अलीगढ़ से गांव हरदोई आए हुए थे अचानक अटैक पड़ने से मौत हो गई मौके पर बुलाए गए डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया !

जिसमें पत्रकार आकाश सूर्यवंशी सहित चार भाई थे जिनमें दो भाई पृथ्वीराज, ऋषि राज अलीगढ़ रहते थे! और दो भाई आकाश सूर्यवंशी, लव कुश सूर्यवंशी जन्मभूमि गांव हरदोई रहते थे !

मृतक पृथ्वीराज के चार बच्चे थे जिनमें दो बेटी दो बेटे थे दो बेटी शादी लायक है

Sad - RJ News Editor Akash Suryavanshi's elder brother passes away

पत्रकार आकाश सूर्यवंशी ने बताया शनिवार रात्रि 10:00 बजे हमारी फोन से बड़े भाई पृथ्वीराज से बात हुई है और उन्होंने सुबह गांव आने के लिए कह रहे थे और फिर रविवार शाम 2:00 बजे अपनी जन्मभूमि गांव हरदोई आए हुए थे करीब 3:00 बजे बतलाते – बतलाते उन्होंने अंतिम सांस ली!

इंस्पेक्टर आर.के सिंह ने फेसबुक पर ट्वीट करते हुए कहा बहुत ही दुखद सूचना है क्योंकि कुछ दिन पहले आकाश सूर्यवंशी के पिताजी का देहांत हो गया था 3 महीने बाद फिर भाई की मृत्यु बहुत ही दुखद है इंस्पेक्टर आर.के सिंह सहित थानाध्यक्ष राजीव कुमार और बिजौली ब्लॉक प्रमुख उमेश यादव सहित हरदोई ग्राम प्रधान डॉ शेर सिंह और पूर्व प्रधान प्रेमपाल यादव ने भगवान से कामना करते हुए कहां भगवान अपने श्री चरणों में जगह दे और परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करें !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More