उत्तर प्रदेश :- अलीगढ़ राष्ट्रीय जजमेंट मीडिया ग्रुप के पूर्व पत्रकार आकाश सूर्यवंशी के बड़े भाई की अटैक से हुई मौत रविवार शाम 3:00 बजे पृथ्वीराज ने ली अंतिम सांस
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया मक्के की फसल को काटने के लिए गांव आए हुए थे बता दें कि पत्रकार आकाश सूर्यवंशी सहित चार भाई थे 3 महीने पहले 3 जून 2021 को पिताजी का देहांत हो गया था ! सबसे बड़े भाई पृथ्वीराज थे वह रविवार को अलीगढ़ से गांव हरदोई आए हुए थे अचानक अटैक पड़ने से मौत हो गई मौके पर बुलाए गए डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया !
जिसमें पत्रकार आकाश सूर्यवंशी सहित चार भाई थे जिनमें दो भाई पृथ्वीराज, ऋषि राज अलीगढ़ रहते थे! और दो भाई आकाश सूर्यवंशी, लव कुश सूर्यवंशी जन्मभूमि गांव हरदोई रहते थे !
मृतक पृथ्वीराज के चार बच्चे थे जिनमें दो बेटी दो बेटे थे दो बेटी शादी लायक है

Comments are closed.