उन्नाव : प्रमुख खबरें एक नजर में

स्वच्छ अमृत मिशन के ठेकेदार अमीर मुरादाबादी ने किया घोटाला

उन्नाव,ओपी गुप्ता स्वच्छ अमृत मिशन के ठेकेदार अमीर व हाशिम जो भोजपुर पीपर थाना जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के उन्नाव दरोगा बाग नाजिम के मकान में लगभग 2 वर्षों से अपने दर्जनों लेबरों के साथ किराए पर रहते थे वहीं दरोगाबाग स्थित ए टू जेड किराना स्टोर से अमीर ठेकेदार उधारी का लेनदेन शुरू किया और कुछ दिनों तक सप्ताह सप्ताह लेन-देन भी करने लगा कुछ दिनों तक लेनदेन किया उसके बाद आजकल आजकल करके दुकानदारों को टहलाता रहा

अमीर ठेकेदार किराने के दुकानदार से 13393 रुपए का राशन सामग्री खरीदी दूध बेचने वाले से 5600 रुपए का दूध खरीदा और खाना बनाने वाली बाई का 3 महीना 15 दिन का बिना भुगतान किए मौका पाते ही रातो रात अपने लेबरों के साथ उन्नाव से रफूचक्कर हो गए दुकानदार दूध वाले खाना बनाने वाली कई महीनों तक अमीर ठेकेदार का इंतजार किया और वह नहीं आया अमिर ठेकेदार से जब दुकानदार फोन के माध्यम से बात करते हैं तो वह अभद्र भाषा शैली का प्रयोग करता

और जान से मारने की धमकी भी देता था जिसको लेकर यहां के दुकानदार ए टू जेड किराना स्टोर ने टि्वटर और व्हाट्सएप के माध्यम से भोजपुर मुरादाबाद के थाने में शिकायत पत्र दिया और दुकानदार दूधवाले शादाब खाना बनाने वाली जेल चौकी में अमीर व हासिम ठेकेदार के की खिलाफ शिकायत पत्र दिया जिसमें चौकी प्रभारी राकेश कुमार यादव ने अमीर व हाशिम पर उचित कार्रवाई करने और पैसा दिलाने का आश्वासन दिया।

एम.एस.टी बनवाने की सुविधा को बहाल करने की मांग

उन्नाव। दैनिक रेल यात्रियो को एम्. एस. टी. बनवाने की सुविधा बहाल करने की मांग मुर्तुजा हैदर रिजवी ने उन्नाव में कोरोना महामारी के कारण 20 मार्च 2020 से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, तब से एम् एस टी, की सुविधा और वरिष्ठ नागरिको, विकलांग लोगो दी जाने वाली रियायात खत्म कर दी गयी थी अब ट्रेन चल रही है लेकिन एम् एस टी नही बन रही है

वरिष्ठ नागरिको और विकलांगो को रेल टिकट किराए मे दी जाने वाली रियायाते सुविधाये अभी तक बंद चल रही है। ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव के ज़िला अध्यक्ष मुर्तुजा हैदर रिजवी ने रेल के वरिष्ठ अधिकारी मंडल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे को ज्ञापन भेज कर दैनिक यात्रीयो के लिए एम् एस टी बनवाने की सुविधा शुरू करने की मांग की है साथ ही वरिष्ठ नागरिको को विकलांगों की दी जाने की रियायत सुविधा बहाल करे।

पड़ाव अड्डों से पालिका ने खींचे हाथ, संचालन जारी

उन्नाव। मुख्यमंत्री ने अवैध पार्किंग और पड़ाव अड्डों को खत्म करने के निर्देश दिये हैं। हालांकि सुविधा विहीन वाहन स्टैंडों पर अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी रहा। इन्हें रोकने के लिए निगरानी में लगाई गई पुलिस और नगर पालिका फिलहाल मूक दर्शन बनकर लौट गये। पूरे दिन डग्गामार वाहनों की मनमानी और वाहन स्टैंडों पर अराजकता का माहौल अन्य दिनों की तरह ही रहा। नगर पालिका ने जरूर शहर से संचालित वाहन स्टैंडों की सूची कोतवाली पुलिस को देते हुए अपना हाथ खींच लिया है। शहर के लगभग सभी वाहन स्टैंड पर यात्री सुविधाएं नहीं हैं।

नगर पालिका की तरफ से एक भी पड़ाव स्टैंड का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मणि भूषण तिवारी ने ने नगर पालिका को पत्र भेज कर साफ कर दिया है। उन्होंने पूर्व चिह्नित स्थानों पर वाहन स्टैंड पर पड़ाव शुल्क के नाम पर होने वाली वसूली को अवैध करार देते हुए कार्रवाई के लिए लिखा है। इसके उधर शासन ने भी अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड, पड़ाव अड्डों पर कार्रवाई के लिए डीएम और एसपी को पत्र भेज कर इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए कार्रवाई के लिए लिखा है।

समाधान दिवस में शिकायत पर घर मे घुसकर पीटा, छप्पर में लगा दी आग

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बकिया गांव निवासी मदन ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर खेत से कब्जा हटवाने की मांग की थी। इसी खुन्नस गांव का सुधीर साथियों के साथ देर रात मदन के घर जबरन घुस गया और पुलिस के पास जाने की उलाहना देकर बेरहमी से पीटा। जान से मारने की धमकी देकर छप्पर में आग लगा दी। लपटें देख वह भाग निकले। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है।

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

उन्नाव,सुमेरपुर की ग्राम पंचायत कीरतपुर मे मिशन शक्ति के तहत संस्कृति महाविद्यालय में ग्राम पंचायत की महिलाओ को उनके हक व उनके अधिकारों की जानकारी दी गई और वीमेन पावर लाइन साइबर अपराध से बचने व शिकायत करने के टोल फ्री नम्बर की जानकारी भी दी गयी जिसमें थाना बिहार से सुमेरपुर इंचार्ज जय बहादुर राय ने महिलाओ के अधिकारों के बारे मे जानकारी दी जिसमें ग्राम प्रधान आशीष अवस्थी (सानू) सहायक प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र अवस्थी (शिवम) व छांछी राई खेड़ा ग्राम प्रधान अभिषेक वर्मा वा अरबिंद अवस्थी, संस्कृत महाविद्यालय प्रबंधक योगेश शंकर अवस्थी जी व ग्राम सभा की महिलाये एवं आदि लोग उपस्थिति रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल उन्नाव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More