वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आधी रात हुआ बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात जमकर बवाल हुआ। यहां जातिसूचक टिप्पणी को लेकर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया। जमकर मारपीट और पथराव हुआ। एक-दूसरे पर पेट्रोल बम फेंके गए। हवाई फायरिंग करते हुए कैंपस में तोड़फोड़ की गई।

रात 2 बजे के लगभग 6 थानों की पुलिस और पीएसी ने स्थिति को नियंत्रित किया। बवाल के चलते BHU चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय समेत 10 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। छात्रों के दोनों गुट की ओर से 8 नामजद और अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दूसरी ओर शोध प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए राजनीति शास्त्र विभाग में भी देर रात तक हंगामा चला। यहां छात्रों ने विभागाध्यक्ष और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। दोनों ही मामले पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए।

मेस से शुरू हुई लड़ाई, हॉस्टल तक पहुंची

बताया जाता है कि बिड़ला-सी के कुछ छात्र गुरुवार की रात राजाराम मोहन राय छात्रावास के मेस में खाना खाने गए थे। बिड़ला-सी के छात्रों का आरोप है कि राजाराम हॉस्टल के लोग उनकी जाति को लेकर उनको चिढ़ाते हुए उनके साथ गालीगलौज करने लगे। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई तो मारपीट शुरू कर दी गई। उधर, राजराम हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि बिड़ला-सी के छात्रों ने जानबूझकर कहासुनी करते हुए मारपीट कर माहौल खराब किया है। बिड़ला-सी के छात्रों को उनके हॉस्टल में आकर खाना खाने और गालीगलौज कर माहौल बिगाड़ने की क्या जरूरत थी

उपद्रवी छात्रों ने बिड़ला चौराहे पर सड़क के किनारे एक पेड़ के चबूतरे को तोड़ कर ईंटे उखाड़ ली। इसके बाद यहीं से ईंटे निकालकर एक-दूसरे पर हमला किया गया। इसी बीच राजा राममोहन राय छात्रावास के कमरा नंबर 95 में पेट्रोल बम फेंकने के कारण आग लग गई।

स्थिति बिगड़ते देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने फोर्स के साथ छात्रों को खदेड़कर उन्हें हॉस्टल के अंदर भेजा। वहीं, स्थिति सामान्य होने पर पुलिस की मदद से बीएचयू प्रशासन ने छात्रों से तहरीर लेकर पुलिस को फॉरवर्ड कर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More