कानपुर देहात : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, मची चीख-पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के मैथा तहसील के अंतर्गत शिवली रोड स्थित देवीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहाँ एक प्राइवेट बस पेंड से टकरा गई, हादसे में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यात्री बस (जिसका नंबर यूपी 78 एटी 7248 है )कानपुर के कल्याणपुर से रूरा की ओर जा रही थी। यात्रियों ने बताया है कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है बस चालक नशे की हालत में बस चला रहा था|
तेज रफ्तार होने के कारण वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पेड़ से जाकर टकरा गई, उस दौरान बस में लगभग 40 से 45 यात्री थे, जिसमें से लगभग डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को देवीपुर सीएचसी में करवाया गया है घायलों की हालत नाज़ुक बनीं हुई है, जानकारी खबर लिखे जाने तक |
Comments are closed.