मथुरा :1.05 करोड़ रुपये की हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी फरार, सात आरोपी दबोचे

मथुरा में 10 दिन बाद पुलिस ने बुलियन कारोबारी से 1.05 करोड़ रुपये की हुई लूट का खुलासा कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने तीन लुटेरे समेत सात आरोपी दबोचे हैं। इनके कब्जे से 44 लाख 86 हजार रुपये बरामद किए हैं। इनमें एक लूट की मुखबिरी करने वाला भी शामिल है। पुलिस मास्टरमाइंड समेत तीन लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पकड़े गए नितेश, तरुण, जीतू, गिरप्रसाद, जगवीरी निवासीगण भवोकरा, जेवर(गौतमबुद्धनगर), अजय निवासी गढ़ी कोलाहार, नौहझील के अलावा मुखबिर कोमल निवासी महादेवघाट झोपड़ी, सदर बाजार मथुरा है।

कोमल ही सराफ के यहां पांच साल से नौकरी करता था। उसने अपने दोस्त नितेश को बताया। नितेश ने अपने दोस्त जीतू को बैंक में रकम जमा होने की जानकारी दी। लुटेरों ने एक सप्ताह में दो बार रैकी करके वारदात की। इनमें नितेश के पिता गिरप्रसाद और मां जगवीरी भी शामिल रहे। फरार मास्टरमाइंड अरविंद पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

एडीजी ने टीम को एक लाख रुपये और अफसरों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की। पुलिस टीमें फरार मास्टरमाइंड अरविंद उर्फ माया जाट निवासी विनोवा नगर, सादाबाद हाथरस समेत तीन की तलाश में दबिश दे रही हैं। इस मौके पर आईजी नवीन अरोरा, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी मार्त्तण्ड प्रकाश सिंह, एसपी देहात श्रीशचंद मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More