विद्युत स्पर्शघात से बाप और बेटी की मौत

देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड भागलपुर मईल थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पिपरा रामधर के राजस्व ग्राम जोगापुर तिवारी में 23 अगस्त 2021 को प्रातः लगभग 10:00 बजे व्यास तिवारी पुत्र स्वर्गीय धनुषधारी तिवारी उम्र लगभग 50 वर्ष अपने दरवाजे पर लगे हैंडपंप से स्नान कर रहे थे उनके दरवाजे से लगभग 50 मीटर दूरी पर विद्युत विभाग द्वारा गांव में विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, उस ट्रांसफार्मर से केविन द्वारा व्यास तिवारी के घर में विद्युत कनेक्शन आया है, वह केवल दरवाजे पर लगे हैंडपंप की ऊपर से होकर घर के अंदर विद्युत सप्लाई दे रहा है, जिसके बल की ऊंचाई जमीन से लगभग जमीन से 7 फुट है ,उस हैंडपंप पर व्यास तिवारी स्नान कर रहे थे ।

उसी समय उनका पैर फिसल गया ,अपनी सुरक्षा में तिवारी ने ऊपर से गए विद्युत केबिल को बचाव हेतु पकड़ा, केबल पुराना होने से केबल का प्लास्टिक खिसक गया ।और व्यास तिवारी का हाथ खिसके हुए हुए नंगे तार से सपर्स हो गया। विद्युत रहित कार उनको पकड़ लिया। व्यास तिवारी गिर और तड़फड़ाता देख व्यास तिवारी की छोटी पुत्री रीमा उम्र लगभग 21 वर्ष जो स्नातक की छात्रा है ने पिता के बचाव के लिए दौड़ी, पिता के बचाने में वह भी विद्युत तार से चिपक गई ,दरवाजे पर बैठी बूढ़ी मां के देखते देखते ही दोनों झुलस गए झुलसने के बाद पास पड़ोस के लोगों ने देखा और उन्हें समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर प्राइवेट वाहन से लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बाप और बेटी दोनों को देखकर परिजनों के अनुसार जांच किया जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया ।

उक्त की सूचना गांव में फैल गई गांव में मातम छा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, सलेमपुर कोतवाली प्रभारी तथा मृतक के स्थानीय थाना मईल थानाध्यक्ष भवानी भीख राजभर आपने हमराहियों के साथ, मृतक के घर होते हुए सलेमपुर पहुंचे जहां गांव से आए परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बनवा कर बाप और बेटी दोनों को देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यास तिवारी दो भाई थे। बड़े भाई का नाम शर्मानंद तिवारी जिनकी मृत्यु आज के लगभग 15 वर्ष पहले हो गई । प्रदेश से बाहर किसी शहर में उनकी पत्नी तथा बच्चे प्राइवेट नौकरी करके जीविकोपार्जन करते हैं। व्यास तिवारी की शादी आज के लगभग 30 वर्ष पहले मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ निवासी अनिरुद्ध दुबे की लड़की सरोज दुबे से हुआ था। जिनकी तीन संताने प्रथम पुत्र शत्रुघ्न तिवारी उम्र लगभग 26वर्ष, तथा बेटी सीमा तिवारी उम्र लगभग 24 वर्ष, तीसरी बेटी रीमा उम्र लगभग 21 वर्ष,आज के लगभग 15 वर्ष पहले मृतक की पत्नी सरोज देवी की मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद व्यास तिवारी ने दूसरी शादी ग्राम बिलौटी जिला पटना बिहार मे बच्चों की देख रेख़ तथा समय से रोटी खिलाकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए।

आशा तिवारी उम्र लगभग 42 वर्ष से किया। जिन से कोई संतान नहीं है। बच्चों के परवरिश के लिए गोरखपुर तारामंडल एयर टेल टावर में प्राइवेट नौकरी करके बच्चों तथा बुजुर्ग माता का परवरिश करते थे। लोगों का माने तो व्यास तिवारी ने जब होश संभाला उसी समय उनके पिता की मृत्यु हो गई, पिता के मृत्यु के बाद परिवार का बोझ लेकर चलते रहे, इसी दौरान बड़ी पुत्री सीमा का विवाह जयराम कोरिया विद्यासागर मिश्र के लड़के अवनीश चंद्र मिश्र से कर दिया। परिवार का बोझ ढोते ढोते बीच धरा में परिवार की नाव को छोड़कर आज प्रातः लगभग 11:00 बजे अपने व अपनी छोटी पुत्री के साथ विद्युत स्पर्श आघात से दुनिया को छोड़ कर चल दिए व्यास तिवारी एक सुलझे हुए व्यक्ति रहे ।

गांव में उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही मानो सभी परिवारों में पतझड़सा मातम छा गया । 80 वर्षीय मां कैलाशी देवी पत्नी स्वर्गीय धनुषधारी के रोने से गांव तथा क्षेत्र के लोगों की उमड़ी भीड़ के आंखों में पानी भर गया। कैलाशी देवी के आंखों के सामने पति की मौत ,बड़े पुत्र की मौत, पुत्र बहू की मौत, छोटे पुत्र की मौत ,पुत्र की पुत्री की मौत देखकर पत्थरसा हृदय आंशु की धार से दरवाजे की मिट्टी को गीला कर दिया। विद्युत के सड़े गले तार के केबल से ब्यास तिवारी व उनकी बेटी की हुई मौत जिम्मेदार कौन ?

शिवप्रताप कुशवाहा जिला संवाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More