जन आशीर्वाद यात्रा का जायजा लेने अचानक ट्रेन में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व अश्विनी वैष्णव, यात्रियों से की बातचीत

नई दिल्ली। देशभर में भाजपा की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की गई है। देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्र सरकार के मंत्री और नेता इसी क्रम में पहुंचे हैं। ओडीशा में भाजपा की इस जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व अश्विनी वैष्णव पहुंचे। उन्होंने यहां इस यात्रा की शुरुआत की और इस दौरान जगह-जगह पर रूककर वह लोगों का अभिवादन करते और उनसे बातचीत करते नजर आए। इस आयोजन के दौरान मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह रूप जनता को खूब भाया। वह सड़क के किनारे खड़े लोगों के अभिवादन को स्वीकार भी कर रहे थे और उन्हें इसका जवाब भी बड़ी सहजता से दे रहे थे।

Union Minister Dharmendra Pradhan and Ashwini Vaishnav suddenly arrived in the train to take stock of the Jan Ashirwad Yatra, interacted with the passengers

इस यात्रा के दौरान अश्विनी वैष्णव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वह एक दिव्यांग वृद्ध से मिलने के लिए गाड़ी से उतरे और उनके पास चले गए और उस व्यक्ति के साथ उन्होंने तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी किया।

वहीं इस सब के बीच अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और वहां के हालातों का जायजा लिया। इस यात्रा की शुरुआत से पहले अश्विनी वैष्णव भगवान जगन्नाथ के मंदिर भी पहुंचे थे और वहां जाकर मथ्था टेका था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More