रोडवेज बस से बाहर थूकने पर मचा बवाल, बस में तोड़फोड़

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ मथुरा 

  • आरोपी ने बस के परिचालक से की मारपीट, तेज धारधार हथियार से की बस में तोडफोड

  • बस कंडक्टर ने थाना राया में दर्ज करायी रिपोर्ट दर्ज

मथुरा । सडक पर फल के छिलके फैंकना मना है, चलती बस या वाहन से बाहर थूकना भी सभ्य आचरण नहीं है, यह हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, फिर भी लोग ऐसा करते हैं, बुधवार को इसी तरह की एक घटना ने बवाल मचा दिया, किसी ने बस से बाहर थूक दिया, इससे नाराज युवक ने ऐसा बवाल काटा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया, आरोपी युवक के खिलाफ थाना राया में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है ।

●वह बस जिसमें की युवक ने तोडफोड●

कस्बा राया के समीप चलती रोडवेज बस से किसी यात्री द्वारा थूकने पर बाइक सवार ने हंगामा खड़ा कर दिया, रोडवेज बस के बराबर से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगो ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी, घटना से बस में सवार यात्री भी भयभीत हो गये, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी है, रोडवेज बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि वह गणमुत्तेस्वर से मथुरा रुट पर रोडवेज बस लेकर चल रहे थे, कस्वा राया से निकलते ही बाइक सवार ने बस को रोका और कंडक्टर से मारपीट कर दी, बाइक सवार मारपीट करने के दौरान कंडक्टर से यह भी कह रहे थे कि बस में से किसी यात्री ने उनके ऊपर थूक दिया है ।

राया थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराता बस का परिचालक
जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे के समीप पहुँची तो बाइक सवार ने धारदार हथियार से गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिये और वहां से फ़रार हो गया, घटना को लेकर रोडवेज बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई, सूचना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार हमलावर की बाइक और एक धारदार हथियार बरामद कर लिया है, आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है, परिचालक मोहन ने थाना राया में रिपोर्ट दर्ज कराई है, सुबह के समय राया से मथुरा की ओर सवारियों से खचाखच भरी रोडवेज बस आ रही थी, बस जैसे ही यमुना एक्सप्रेस वे के समीप पहुंची एक युवक ने बस पर ताबडतोड धारदार हथियारों से वार कर बस के शीशा तोड डाले, इस बीच बस के परिचालक से भी मारपीट की गई, परिचालक मोहन ने थाना राया में रिपोर्ट दर्ज कराई है, सूचना पर पहुंची पुलिस फरार आरोपी को तलाश रही है, पुलिस ने बाइक और फरसा को अपने कब्जे में ले लिया है ।

【संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More