रोडवेज बस से बाहर थूकने पर मचा बवाल, बस में तोड़फोड़
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ मथुरा
-
आरोपी ने बस के परिचालक से की मारपीट, तेज धारधार हथियार से की बस में तोडफोड
-
बस कंडक्टर ने थाना राया में दर्ज करायी रिपोर्ट दर्ज
मथुरा । सडक पर फल के छिलके फैंकना मना है, चलती बस या वाहन से बाहर थूकना भी सभ्य आचरण नहीं है, यह हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, फिर भी लोग ऐसा करते हैं, बुधवार को इसी तरह की एक घटना ने बवाल मचा दिया, किसी ने बस से बाहर थूक दिया, इससे नाराज युवक ने ऐसा बवाल काटा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया, आरोपी युवक के खिलाफ थाना राया में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है ।
●वह बस जिसमें की युवक ने तोडफोड●
Comments are closed.