अफगानिस्तान से भारी संख्या में पलायन, अफगानियों में किस कदर तालिबानियों का आतंक है देखिये तस्वीरें …..

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद हजारों अफगानी यहां से भागना चाहते हैं। तालिबान भले ही यह कहता रहे कि वह लोगों की रक्षा करेगा और किसी को परेशानी नहीं होने देगा, लेकिन हकीकत तो यही है कि तालिबान का दमनकारी शासन शुरू हो गया है।

तालिबान के काबुल पर कब्जा करते ही अफगानिस्तान 20 साल पीछे पहुंच गया है। महिलाओं को बुर्के में रहने का आदेश दिया गया है। कामकाज छोड़कर घर संभालने की नसीहत भी दी गई है। पुरुषों को कहा गया है कि पांचों वक्त की नमाज पढ़नी है और दाढ़ी नहीं कटवानी है। लड़कियों और बच्चियों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में लोग किसी भी तरह अफगानिस्तान से भागना चाहते हैं।

Exodus in large numbers from Afghanistan, how much Talibanis are terrorizing Afghans, see pictures.....

काबुल एयरपोर्ट पर विमान के ऊपर चढ़े लोग। तालिबान के डर से अफगानी किसी भी तरह देश छोड़कर भागना चाहते हैं। उसके लिए जान की बाजी लगाने को भी तैयार हैं। काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को फायरिंग हुई जिसमें 5 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित जगह ले जाता दूसरा व्यक्ति।

तालिबान के डर से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग।

Exodus in large numbers from Afghanistan, how much Talibanis are terrorizing Afghans, see pictures.....

सोमवार को हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 लोगों की मौत हो गई। यह मिलिट्री एयरक्राफ्ट था और जानकारी के मुताबिक, लोग इसकी बॉडी पर लटककर यात्रा कर रहे थे।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर बसे शहर चमन के क्रॉसिंग पॉइंट फ्रेंडशिप गेट से गुजरते अफगानी |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More