आगरा : बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही शासन की मदद

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ आगरा

आगरा (पिनाहट): चंबल में आई बाढ़ के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेहा गांव पूरी तरह चंबल के पानी से घिरा हुआ है। 8 किलोमीटर तक चंबल का पानी गांव के चारों तरफ फैला हुआ है, जहां ना कोई आने का न जाने का रास्ता है। ग्रामीणों के पास आटा तक नहीं है घरों में कोबरा व अजगर सांप निकल रहे हैं। बाढ़ में मरे हुए पशुओं के कारण पूरे गांव में बदबू फैली हुई है जिससे पूरा गाँव दहशत में है और उन्हें खतरनाक बीमारियों का डर है।

एसडीएम बाह से मांग की गई कि गांव के अंदर रोशनी के लिए 200 लीटर मिट्टी का तेल भिजवा दिया जाए लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्त ग्रामीण चंबल के पानी से भयभीत हैं एवं प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान अजय कौशिक ने कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि गांव में राशन एवं मिट्टी का तेल भेजा जाए एवं दवा का छिड़काव किया जाए साथ ही गांव में दवा का वितरण कराया जाए जिससे ग्रामीणों की समस्या का हल हो सके।

कई राजनेता आने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए अपनी रोटियां सेकने पर लगे हुए हैं लेकिन किसी को भी ग्राम रेहा दिखाई नहीं दे रहा है। आज तक यहां पर कोई भी नेता मदद करने के लिए नहीं आया सब झूठे आश्वासन दे रहे हैं।

प्रधान अजय कौशिक ने शासन प्रशासन से मांग की है कि समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए ग्रामीणों को राशन एवं मिट्टी का तेल दवा का वितरण एवं दवा का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब को बार बार बोलने के बाद भी आजतक एसडीएम रेहा का दौरा करने के लिए नहीं आए केवल खानापूर्ति के लिए लेखपाल को भेज दिया जाता है वह भी ऊपर के गांव में बैठकर अपनी फॉर्मेलिटी पूरी करके चले जाते हैं। एसडीएम साहब से कई बार रिक्वेस्ट की रेहा के लिए कुछ राहत सामग्री भिजवा दो लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने एक नहीं सुनी।

गांव वाले ऐसी स्थिति में क्या कर सकते है? अगर कोई खाद्यान्न सामग्री नहीं भेजी जाती है तो खुद मोर्चा संभाल लूंगा और जैसे-तैसे होगा रेहा ग्राम वासियों की मदद करूंगा। वहीं हमारे संवाददाता विष्णुकांत शर्मा द्वारा सूचित करने पर एसडीएम बाह अब्दुल बासित का कहना है कि शाशन द्वारा मिट्टी का तेल नहीं भेजा गया है और जब तक जलभराव है तब तक लाईट की व्यवस्था नहीं हो सकती। उन्होने राशन किट बाँटे जाने की बात कही। वो मंगलवार को रेहा का दौरा करेंगे।

विष्णुकांत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More