माइल स्टोन 84 के निकट खडी स्लीपर बस में कैंटर ने मारी टक्कर, कई सवारियाँ घायल
मथुरा । जनपद के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक हादसे में युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है, हादसा सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 84 के निकट हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस साइड में खड़ी थी, हेल्पर उस बस के टायर चेक कर रहा था, अचानक से पीछे आ रहे आयशर कैंटर ने युवक में टक्कर मार दी, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटनास्थल पर ही कैंटर को छोड़कर चालक भाग गया, पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है, चालक की तलाश की जा रही है, हरियाणा के पानीपत से गोंडा को जा रही स्लीपर कोच बस का एक टायर यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 84 के पास पंक्चर हो गया,
चालक ने बस को एक किनारे पर खड़ा कर दिया, चालक पहिया देखने को नीचे उतरा तो उसके साथ में सवारियां भी बस से उतरकर नीचे आ गई, दिल्ली की तरफ से आ रहे कैंटर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी बलरामपुर जिले के गांव नारायनपुर निवासी कमलेश पाठक बिहार के समस्तीपुर निवासी अंकित और किशन कैंटर की चपेट में आ गए जिससे सवारियों में चीख-पुकार मचने लगी, कई यात्री मामूली चोटिल भी हो गए
सूचना पर एक्सप्रेस वे की राहत टीम और सुरीर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, हादसे में घायल कमलेश पाठक की मौत हो गई, अंकित और किशन को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया, घटनास्थल पर कैंटर को छोड़कर चालक भाग गया, पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है
बिजली के खम्भे से चिपक कर युवक की मौत
जर्जर विद्युत तारों से बना रहता है हादसे का अंदेशा
मथुरा । गोवर्धन के गांव गाठौली में एक 35 वर्षीय युवक की बिजली के जर्जर खंबे से चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई, युवक की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया, इस घटना से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के पैतृक गांव में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है, गांव में विद्युत खंभों की जर्जर स्थिति बनी हुई है जिस कारण गांव में हादसों को विद्युत विभाग आमंत्रित कर रहा है ।

Comments are closed.