फर्रुखाबाद : आत्महत्या या हत्या, गोली लगने से युवक की मौत, मचा कोहराम

राष्ट्रीय जजमेन्ट 

कायमगंज / फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गॉव में एक व्यक्ति की गोली लगने से दुखद मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद मोहल्ला बरी निवासी 40 वर्षीय जगराम पुत्र रामकिशन राजपूत अपने आवास से काफी दूरी पर बनी अपनी गोदाम के बाहर पड़े छप्पर के नीचे सो रहा था।

सुबह उसका भाई मोतीलाल गोदाम पर गया। उसी के साथ उसके बच्चे जगराम के लिए चाय नाश्ता लेकर पहुंचे । बच्चों ने चारपाई पर लेटे ,जगराम को हिलाकर जगाने का प्रयास किया। नजारा देखकर बच्चों की चीख निकल गई। जिसे सुनते ही वहां पहुंचे उसके भाई मोतीलाल ने देखा तो वह भी जोर से रो पड़ा। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए । जगराम के 315 बोर की गोली टुन्डी के पास पेट में लगी थी। गोली लगने से उसके पेट कीआँते व अन्य अंग बाहर निकल आए थे । 315 बोर का तमंचा वहीं पड़ा हुआ था।

गोली लगने के बाद शरीर से निकला खून न तो बिस्तर पर था, और नहीं चारपाई या उसके नीचे जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा था ।केवल जहां पर गोली लगी थी। वही पर पहने हुए कपड़े मृतक के खून से सने थे । मृतक तीन भाई थे । इनमें से जगराम के कोई संतान नहीं थी। वही उसकी पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, हलका इंचार्ज एसआई पिप्पल तथा एसआई सोहेल खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिवार वालों तथा ग्रामीणों से जानकारी करने का प्रयास किया और इसके उपरांत मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । जिन परिस्थितियों में यह घटना घटित हुई। वह अपने पीछे कई अनुत्तरित प्रश्न छोड़ रही है। जिसमें मुख्य रुप से मृतक का निसंतान होना साथ ही सभी भाइयों के पास कुल मिलाकर लगभग 40 से 45 बीघा जमीन अचल संपत्ति के रूप में होना । यह भी ज्ञात नहीं की मृतक जगराम अपने हिस्से की जायदाद किस भाई को देना चाहता था। किसे नहीं, इसी के साथ किसी पुरानी रंजिश का होना। जिसको मृतक का भाई मोतीलाल दबी जुबान से स्वीकार करते हुए कह रहा था , कि रंजिश तो थी।

परंतु अब ऐसी कोई बात नहीं रही थी। खैर जो भी हो घटना का पता तो गहन एवं निष्पक्ष विवेचना के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल तो मृतक के भाई मोतीलाल ने घटना को आत्महत्या बताकर ही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। इस दुखद घटना के बाद मृतक की वृद्ध मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है । वही गांव में घटित घटना के बारे में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

रिपोर्ट- अंकित गुप्ता, संवाददाता कायमगंज

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More