अगर कोई आपके घर या दुकान के सामने वाहन पार्क कर जाता है तो करें इन तीन नंबरों पर शिकायत

अगर कोई आपके घर या दुकान के सामने बिना आपकी मर्जी के वाहन खड़ा कर चला गया है। जिसके कारण बाहर निकला मुश्किल है तो आपकी मदद के लिए यातायात पुलिस तैयार है। इसके लिए विशेष योजना तैयार की गई है। यातायात पुलिस ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर शिकायत करने पर यातायात पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर फोटों खींचेगें और तत्काल वाहन का चालान काटेंगे।

एडीसीपी यातायात श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक यातायात कंट्रोल रूम के तीन नंबर को पब्लिक के लिए हेल्पलाइन नंबर के रुप में जारी किया गया है। इन नंबरों में 9454405155, 6389304141 और  6389304242 है। इन नंबरों पर कॉल करने पर यातायात पुलिस के जवान किसी भी इलाके में घरों व दुकानों के बाहर खड़े वाहन का चालान काटने पहुंचेंगे।

संबंधित थाने में खड़े कर दिये जाएंगे वाहन

एडीसीपी यातायात के मुताबिक बाजार में इस तरह की अधिक शिकायतें बाजारों व बाजार के आसपास के कालोनियों से आती हैं। जहां लोग खरीदारी करने के लिए अपना वाहन कहीं भी खड़े कर देते हैं। जिसके दरवाजे पर गाड़ी खड़ी होगी। वह यातायात पुलिस के इन नंबरों का शिकायत करेग। यातायात पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंचकर एक घंटे वाहन स्वामी को हटाने का इंतजार करेंगे। इसके बाद संबंधित थाने में वाहन को जमा करा दिया जाएगा। जिसकी इंट्री थाने की जीडी में करा दी जाएगी।

पार्किंग न रखने वाले प्रतिष्ठानों को जारी होगी नोटिस

एडीसीपी ने साफ कहा कि घर व दुकान के बाहर वाहन पार्क करने वाला व्यक्ति किसी व्यावासयिक प्रतिष्ठान में जाता है। जहां पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। तो उस व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिक को भी यातायात पुलिस नोटिस देगी। अगर तय समय पर पार्किंग का निर्माण नहीं कराया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालक पार्किंग व्यवस्था नहीं करते हैं। जिससे आसपास के लोगों को दिक्कत होती है। यह नई व्यवस्था इसी को देखते हुए की गई है। हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More