विश्व की सबसे बड़ी चार्टर्ड फर्म में हुआ सीए गोपाल का चयन

आर जे न्यूज़ मथुरा

मथुरा। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है….. यह पंक्तियां जनपद के ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली युवक गोपाल अग्रवाल पर एक बार फिर एकदम सटीक साबित हुई हैं। गोपाल का चयन विश्व की सबसे बड़ी चार्टर्ड एकाउंटेंसी फर्म में गिने जाने वाली कंपनी में हो गया है।

इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। सारथी परिवार संस्था के सचिव एवं पत्रकार मफतलाल अग्रवाल मूल रूप से कस्बा नौहझील एवं हाल निवासी कैलाश नगर मथुरा के रहने वाले हैं। उनके के बड़े पुत्र गोपाल अग्रवाल ने अभी कुछ माह पूर्व ही पहले प्रयास में ही चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इससे पूर्व भी वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने कंपनी सेकेट्री की परीक्षा में आगरा जोन टॉप किया था। इस जोन में 8 जनपद शामिल हैं। यह उनका प्रथम प्रयास ही था। गोपाल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा नौहझील के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है।

जबकि उन्होंने बारहवीं ज्ञानदीप शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से किया है। उन्होंने 12वीं में विद्यालय टॉप किया था। गोपाल ने बारहवीं के दौरान ही चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का मन बना लिया था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। यहां तक कि जब तक उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास नहीं कर ली, जब तक उन्होंने स्मार्ट फोन भी यूज नहीं किया। न वह सोशल मीडिया पर थे। इस कड़ी मेहनत के दम पर ही उनका अब विश्व में सबसे बड़ी 4 चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म में शामिल पीडब्लूसी कंपनी में चयन हुआ है। गोपाल अग्रवाल इस कंपनी के लिए विदेशी कंपनियों का ऑडिट करेंगे।

उनका चयन कंपनी की भारत में कलकत्ता में स्थित शाखा में हुआ है। कोविड काल के चलते फिलहाल गोपाल अग्रवाल वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से कंपनी का काम कर रहे हैं। गोपाल की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया, उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग, सीए अभिषेक गर्ग, एबीसी कॉमर्स क्लासेज के निदेशक सीए अमित बंसल, डीडीयू के चेयरमैन मोरध्वज अग्रवाल, सारथी संस्था के अध्यक्ष रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेशचंद गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक अग्रवाल, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर, पूर्व बार अध्यक्ष अवधेश सिंह चौहान, प्रदीप राजपूत एडवोकेट, उप्र ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़, गोपाल शर्मा एड., लोकेंद्र वर्मा, अग्रवाल सभा नौहझील के अध्यक्ष गोपाल जिंदल, भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल मांट वाले, सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गुलशन गुप्ता, चौ. बदन सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सीए जितेंद्र चतुर्वेदी, स्टूडियो मार्क के निदेशक विपिन शर्मा, सरस्वती शिक्षा मंदिर नौहझील के प्रधानाचार्य कुलदीप शास्त्री, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेशचंद शर्मा सहित दर्जनों व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

【संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】

ये भी पढ़ें – आश्चर्यजनक- कानपूर में समोसा, पान और चाट बेचने वाले 256 छोटे व्यापारी निकले करोंडपति

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More