देवरिया : सेल्फी के चक्कर में नाव पलटी, 5 लड़कियां डूबी 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में तालाब में नाव पलटने से उसमें सवार 5 लड़कियां डूब गईं। इसमें 3 की मौत हो गई, जबकि 2 को बचा लिया गया। एक की हालत गंभीर है। सेल्फी लेते समय यह हादसा हुआ। लड़कियां बोटिंग कर रहीं थी। इसी दौरान वह एक-दूसरे की फोटो खींचने लगीं। फोटो खींचते-खीचते पांचों सेल्फी लेने के लिए एक साइड आई गईं और नाव पलट गई। हादसा जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर गांव के महादेव तालाब में हुआ।

सेल्फी लेने के लिए एक तरफ पांचों आईं

भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर गांव के राम ईश्वर निषाद के यहां मुंडन संस्कार था, जिसमें उनके रिश्तेदार आए थे। राम ईश्वर के मुताबिक, मुंडन संस्कार होने के बाद शाम को उनके यहां आई पांच युवतियां व एक युवक गांव के बाहर महादेव ताल में गए थे। नाव में बैठे थे, नाव युवक चला रहा था। तभी लड़कियां फोटो लेने लगीं। इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया।

तालाब के पास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें देखा और शोर मचाया। तब सभी गांव वालों ने कूदकर पांचों को बाहर निकाला। नाव पर गड़ेर गांव की ऋतु (17) पुत्र बीरबल, सपना (18), शीतल (16) पुत्री प्रभु, मौसा के घर आई रतन (18) पुत्री पप्पू निषाद धोसी पकड़ी थाना घोसी जनपद मऊ, फूफा के घर आई नंदन (18) पुत्री हरिभगवान बड़हलगंज गोरखपुर सवार थी। नाव गहरे पानी में चली गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। शोर सुनकर वहां मौजूद लोग सभी को बचाने के लिए ताल में कूद पड़े। इसमें नाव के नीचे तीन किशोरियां दब गई थीं। जबकि दो किशोरी व युवक बच गए। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नंदन, रतन और रितु को मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More