केजीएमयू के विभागाध्यक्ष ने की महिला डॉक्टर से छेड़खानी ,जांच का आश्वासन
आर जे न्यूज़ –
किंग जॉर्ज चिकित्सा विवि में महिला डॉक्टर ने एक बड़े विभाग के विभागाध्यक्ष पर गाली-गलौज, अभद्रता तथा धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत महिला आयोग से भी की है। शिकायत के बाद विवि प्रशासन में खलबली मच गई है।
आननफानन मामला केजीएमयू की विशाखा कमेटी के पास भेज दिया गया है। मामला विवि के बड़े विभागाध्यक्ष तथा एसोसिएट से जुड़ा होने की वजह से कोई भी इस पर सीधे टिप्प्णी से बच रहा है। यहां तक कि आरोप लगाने वाली महिला डॉक्टर तथा विभागाध्यक्ष भी जांच जारी होने की बात कहते हुए चुप्पी साधे हुए हैं।
पिछले एक महीने में महिलाओं के साथ छेड़खानी के कई मामले आ चुके हैं। इस बार एसोसिएट शिक्षिका ने विभागाध्यक्ष पर आरोप लगाया है। शिकायत में महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष पर उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही गाली-गलौज तथा कॅरिअर बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
विभागाध्यक्ष ने उससे कहा है कि अगले कई साल तक वे विभागाध्यक्ष रहने वाले हैं। इसलिए वे उसका कॅरिअर बर्बाद करने की स्थिति में हैं। शिकायत के बाद विवि प्रशासन ने विशाखा कमेटी को मामला भेज दिया है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के गुट दोनों पक्षों से बात करके सुलह कराने की कोशिश भी कर रहे हैं। पीड़ित डॉक्टर ने इससे मना कर दिया है तथा विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़ गई हैं।
मामले पर केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि फिलहाल मामला जानकारी में है, लेकिन अगर महिला डॉक्टर ने कोई आरोप लगाया है तो फिर उसकी जांच की जाएगी। जांच में अगर आरोप सही पाया जाएगा तो कार्रवाई जरूर होगी।
संवाददाता अखिलेश दुबे
Comments are closed.