गोवर्धन का विश्व प्रसिद्ध 100 करोड़ी मुड़िया मेला हुआ निरस्त

आर जे न्यूज़ मथुरा 

मथुरा- पूर्व वर्ष की भांति मथुरा के गोवर्धन में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले विश्व प्रसिद्ध गुरुपूर्णिमा मेला का आयोजन इस वर्ष भी नहीं हो सकेगा। कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने देर रात मेला कार्यक्रम निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। हांलाकि डीएम ने यह फैसला उनके द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट व कोरोना संक्रमण के आधार पर लिया है, परन्तु दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। डीएम ने बताया कि राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला गोवर्धन में आषाढ़ माह की एकादशी पर लगता है।

जिसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बार यह यह मेला 20 से 24 जुलाई तक लगना था विगत दिनों डीएम नवनीत सिंह चहल ने मुड़िया मेला लगे की नही इसकी पड़ताल करने के लिए एक समिति का गठन किया था। इस समिति में चिकित्सा अधीक्षक गोवर्धन, सीओ गोवर्धन, एसडीएम गोवर्धन व एडीएम प्रशासन शामिल थे। समिति ने दानघाटी, मानसी गंगा, मुखारबिंद व जतीपुरा के सेवायतों, संत-धर्माचायों से वार्ता की गई। सभी ने मेला निरस्त किए जाने का अनुरोध किया। समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

डीएम ने बताया कि चूंकि इस समय प्रदेश सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही बाजार व अन्य जगह खोली गई हैं, जिनमें एक स्थान पर 50 लोगों से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों से गाइड लाइन का पालन करना संभव नहीं है, इसलिए मुड़िया पूर्णिमा मेला को लोक स्वास्थ्य व जनहित में निरस्त किया जाता है। 24 जुलाई को सनातन गोस्वामी के अनुयाई संत श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर चकलेश्वर गोवर्धन से 463वीं बार मुड़िया शोभा यात्रा भजन संकीर्तन के साथ निकालेंगे। मुड़िया पूर्णिमा के दिन 21 किमी परिक्रमा मार्ग में पांच दिनों तक अटूट मानव श्रृंखला मिनी विश्व का अदभुत नजारा पेश करती आई है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण मेला नहीं लगेगा।

संवाददाता – संजय चौधरी 

ये भी पढ़ें – इटावा के एसपी को भीड़ में मौजूद नकाबपोश ने जड़ा जोरदार थप्पड़

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More