अलीगढ : जहरीली शराब पिने से 109 लोंगो की मौत

आर जे न्यूज़ –

जहरीली शराब कांड में 109 मौतों में से 60 की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी। इसकी पुष्टि विसरा रिपोर्ट में हो गई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से 60 शवों की विसरा रिपोर्ट भेज दी गई है। खास बात है कि मौतों को लेकर जिले में दर्ज सभी आठ मुकदमों से संबंधित में ये विसरा रिपोर्ट पुलिस के लिए पर्याप्त सबूत के तौर पर मिली हैं। इस आधार पर मौतों से जुड़े सभी मुकदमों में अब बहुत जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है।

28 मई से शुरू हुए घटनाक्रम में जहरीली शराब पीकर मरने वाले 109 लोगों के जिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए थे। शुरुआत में सीएमओ स्तर से 35 की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि की थी। साथ में सभी शवों का विसरा संरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा गया था। इन मौतों को लेकर आठ मुकदमे लोधा, जवां, खैर, पिसावा, टप्पल, गभाना, क्वार्सी, महुआ खेड़ा थानों में दर्ज किए गए। हालांकि, शुरुआत में कुछ विसरा रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करना शुरू कर दिया। जिनमें मौत से जुड़े मुकदमों के अलावा शराब तस्करी, भंडारण, अवैध फैक्टरी आदि के मुकदमे भी शामिल है। अब तक 14 मुकदमों में चार्जशीट भेजी जा चुकी है।

मौतों से जुड़े सभी मुकदमों में चार्जशीट के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी के स्तर से विसरा रिपोर्ट मंगाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसे लेकर एक पुलिस अधिकारी को नोडल बनाकर प्रयोगशाला के संपर्क में रखा गया। इसी प्रयास के बाद शुक्रवार तक जिला पुलिस को कुल 60 शवों की विसरा रिपोर्ट मिल गई हैं, जिनमें सभी में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। ये सभी रिपोर्ट मौतों के संबंध में दर्ज सभी 8 मुकदमों से संबंधित हैं। इसलिए अब इन सभी आठ मुकदमों में चार्जशीट दाखिल होने की राह आसान हो गई है। संकेत हैं कि आने वाले सप्ताह तक मौत से जुड़े सभी मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और फिर पीछे से गैंगेस्टर की कार्रवाई भी पूरी कर दी जाएगी।

-जहरीली शराब कांड में लगभग सभी कार्यवाही पूरी हो गई हैं। विसरा रिपोर्ट के इंतजार में मौत से जुड़े कुछ मुकदमों में चार्जशीट दाखिल किया जाना शेष था। अब तक 60 विसरा रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है। ये रिपोर्ट मौत से जुड़े सभी मुकदमों के संबंध में हैं। इसलिए अब चार्जशीट तत्काल दाखिल कराई जाएंगी। बाकी विसरा रिपोर्ट आती रहेंगी, उन्हें कोर्ट में दाखिल किया जाता रहेगा। इसके अलावा कुछ गैंगेस्टर और तैयार हो रही हैं। चार्जशीट के बाद वह भी लगाई जाएगी।
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

एक शराब तस्कर की जमानत खारिज
शराब तस्करों की जमानत अर्जियां खारिज होना शुरू हो गया है। एडीजे-17 के न्यायालय से दीपक उर्फ संजय चौधरी निवासी चाऊपुर हौज गढ़िया अतरौली की जमानत अर्जी खारिज की गई है। एडीजीसी तरुण वर्मा के अनुसार आरोपी दीपक को सिविल लाइंस पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। न्यायालय ने आरोपी की जमानत खारिज कर दी है। वहीं सत्र न्यायालय में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई तारीख नियत की गई है।

यह भी देखें- पढ़ें आज का राशिफल, 10 जुलाई 2021

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More