स्थानान्तरण नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
लोहिया अस्पताल ओ.पी.डी. के सामने 2 घंटे का दिया धरना
आर जे न्यूज़
फर्रूखाबाद :- सामान्य स्थानान्तरण नीति के विरोध में “चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ” के प्रान्तीय आवाहन पर सभी स्वास्थ्य कर्मी सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक अपने कार्य से विरत रहे। सभी घटकों के स्वास्थ्य कर्मियों ने केवल स्वयं के अनुरोध पर स्थानान्तरण किये जाने की बकालत की।
धरने पर बैठने बालों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पी.एस.एम. संघ सभी विधाओं के फार्मासिस्ट्स, संगठन, नर्सिग संघ, एल.टी. संघ, एक्सरे टेक्नीशियन संघ, ऑप्टोमेट्रिक्स संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण सेवा से विरत रहे। इस दौरान सिर्फ आपात कालीन सेवायें संचालित रहीं। सभी ने एकत्रित होकर कहा कि मनमाने ढंग से लोगों के स्थानान्तरण कर दिये जाते हैं। इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को बढ़ावा भी मिलता है, और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए केवल स्वयं के अनुरोध पर ही स्थानान्तरण नीति लागू की जाये। अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मी काफी उत्तेजित दिखायी दिये। उनका कहना था कि शत प्रतिशत सेवायें लेने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों को मनमानी का शिकार होना पड़ता है, लेकिन अब स्वास्थ्य कर्मी एक वैनर के नीचे एकत्र होकर अपने हितों की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट्स एसोसियेशन के मंत्री जितेन्द्र सिंह,संजीव कुमार, डॉ. पंकज शुक्ला, डॉ. शिवकुमार, अभिषेक शुक्ला, सचिन द्विवेदी सहित नर्से, सफाई कर्मचारी एवं हर विदा के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय जजमेन्ट संवाददाता – विक्रान्त सिन्हा,
Comments are closed.