कर्ज से आहत मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
आर जे न्यूज़
हमीरपुर: मुख्यालय मे किराये पर रह रहे युवा मजदूर ने कर्ज से परेशान होकर खेत मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पड़ोसी जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के मौहरपुरवा ग्राम निवासी चुनुवाद निषाद का बेटा लल्लू निषाद (45) मुख्यालय के गौरा देवी नजदीक गाँधी नगर मे किराये के मकान मे रहकर मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। बीते 2जुलाई को लल्लू निषाद ने मजदूरी कर के अपनी बड़ी पुत्री अंजली का विवाह किया था जिसमे साहूकारों के करीब 60 हजार रूपये के कर्ज से लद गया था!गुरुवार को लड़की की चौथी लेकर लौटा था। नाते रिश्तेदारों व पड़ोस के लोगों का भी कर्जा था।
जिससे वह परेशान रहने लगा।कर्ज का बोझ हल्का न होने पर घर में कलह भी शुरू हो गया था। इससे परेशान होकर लल्लू निषाद गुरुवार की शाम करीब छह बजे घर मे शौच क्रिया केे लिए खेत जाने को बताकर निकला था!जिस पर घर नहीं लौटे लल्लू निषाद को काफी समय बीतने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की गई तो परिजनों ने पेड़ पर शव लटका पाया।
परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया!सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट पार्टम के लिए भेज दिया है!मृतक के पिता चुनुवाद निषाद ने बताया कि मृतक लल्लू निषाद की लड़की अंजली निषाद के विवाह मे अधिक कर्जा हो गया था। कर्जा चुकाने की चिंता थी।
घटना से पत्नी सुनीता देवी व पुत्रआर्यन व दोनों लड़किया अंजली, लक्ष्मी बेसुध हैं। थानाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया आत्महत्या का कारण शादी मे हुआ कर्ज बताया जा रहा है!उन्होंने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है!उन्होंने बताया कि मृतक शराब पिए था आर्थिक तंगी व 60हजार रूपये के कर्ज से आहत हो कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
संवाददाता -विकास सोनी
ये भी पढ़ें -19 साल की लड़की का अपरहण कर किया गैंगरेप, 164 के बयान दर्ज
Comments are closed.