सेना मे भर्ती कराने के नाम पर युवको से करोडो रूपयों की ठगी, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

  • सेना मे भर्ती कराने के नाम पर युवको से करोडो रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह का भड़फोड़ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

शाहजहांपुर सेना मे भर्ती कराने के नाम पर अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह तथा अभिषेक सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम ढाकिया रघा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को अपनी मकान व जमीन गिरवी रखकर तीन लाख सत्तार हजार रुपये दिए थे

परन्तु सेना मे भर्ती नहीं कराने पर पैसे वापस मांगा गया तों स्पोर्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर ग्वालियर ले जाकर फर्जी भर्ती प्रक्रिया कराकर उलझाए रखा गया

 शिकायत पर जांच की गयी तों घटना सही पाए जाने पर दिनांक 04 07 2020 को थाना तिलहर पर मु0 अ0 स0 519/21 धारा 420 467 468 469 471 भूपेंद्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम ढकिया रघा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर कुलदीप सिंह रजाबत पुत्र जल सिंह निवासी ग्राम सुल्तान सिंह का पूरा थाना उमरी जिला भिण्ड मध्य प्रदेश प्रभात पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम पिपरगहना थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत कमलेश सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम महोलिया मुंडी थाना सिधौली जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया

अभियुक्तों के आफिस व उनके कब्जे से फर्जी अभिलेख मोहरे लेपटॉप सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी सेना मे भर्ती कराने के नाम पर लोगो से मोटी रकम लेकर ठगी करते थे

 एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर उक्त प्रकरण को गंभीरता से लिया गया रिपोर्ट संदीप राठौर

संवाददाता -अमित

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More