एटा : जैथरा में भू माफियाओं के हौसले बुलंद
उत्तर प्रदेश एटा जनपद के कस्बा जैथरा में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि दूसरों की बैनामा की हुई जमीनों पर जबरिया जेसीबी लगाकर कब्जा कर रहे हैं|
प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा है, कस्बा जैथरा के बिजली घर के सामने कुरावली मार्ग पर जैथरा निवासी राजीव पालीवाल एवं संजीव पालीवाल दोनों ने जैथरा निवासी ठाकुर हेत सिंह के चार बेटों में से तीन बेटो राजवीर, अनिल, किशन, से डेढ़ बीघा जमीन का बैनामा कराया था |
एक बेटे डॉक्टर सरनाम सिंह से तीन लोगों ने बैनामा कराया था| जिनमें राजेंद्र सिंह, भूरे सिंह राम रछपाल सिंह के नाम 10 विश्वा जमीन का बैनामा हुआ था|
अब उपरोक्त दोनों पालीवाल भाई जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे हैं |जबकि नियम तयह अगर एक बाप के चार बेटे हैं | तो तीन बेटों की जमीन पालीवाल भाइयों ने रजिस्ट्री कराई है तो एक बेटे की जमीन दूसरे अन्य लोगों ने कराई है तो उन लोगों की जमीन पर इनका कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है | लेकिन फिर भी अपनी गुंडई और प्रशासन के सहयोग से जबरिया कब्जा कर रहे हैं|
पीड़ितों की सुनने वाला कोई नहीं है|
Comments are closed.