हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, देखने जुटी भीड़

ऑवला (बरेली) हाल में ही ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान बनीं दुल्हन जब हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो देखने वालों की भीड़ जुट गई और फ़ूल बरसाए।

रामनगर की पंचायत आलमपुर कोट की प्रधान सुनीता वर्मा की शादी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री पाल सिंह लोधी के बेटे ओमेंद्र से तय हुई। कोर्ट में दोनों ने शादी की और पंचायत चुनाव में ससुराल से नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके चुनाव में वह जीत गईं।

गांव के लोगों की दृष्टि से ससुराल वालों ने शादी से पहले ही दुल्हन को वोट दिए थे 3जुलाई को सुनीता की शादी ओमेंद्र के साथ हुई और 4 जुलाई के लिए सुनीता अपनी ससुराल ग्राम आलमपुर कोट में हेलीकॉप्टर से पहुंची तभी आसपास गांवों के लोग भी उड़न खटोला में बैठकर आई दुल्हन को देखने पहुंचे जैसे ही हेलीकॉप्टर हैलीपेड पर आकर उतरा लोगों की भीड़ नवेली दुल्हन को देखने को बेताब हो गई।

हेलीकॉप्टर से दुल्हन के बाहर आते ही परिवार जनों के साथ ग्रामीणों ने भी दुल्हन बनीं प्रधान का फूल बरसाकर स्वागत किया। इससे पहले भी सुनीता के ससुराल के परिवार मे सास राजवती दो बार प्रधान रह चुकी हैं और इस बार का चुनाव उन्होंने अपनी बहू सुनीता को जिताया सुनीता के ससुर श्रीपाल सिंह इस समय ब्लाक प्रमुख है बहू के चुनाव जीतने के बाद श्रीपाल सिंह ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लाने का निश्चय किया कोविड-19 के चलते हुए परमिशन कराने काफी भागदौड़ करने के बाद उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More