छाता में युवकों ने घर में घुसकर नाबालिक लड़की को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका
मथुरा की तहसील छाता में सोमवार रात्रि करीब 8:00 बजे के आसपास पल्सर बाइक सवार तीन युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं तथा बच्चों के साथ मारपीट की तथा एक नाबालिक लड़की को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया यह मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया परिजनों के मुताबिक छाता के रहने वाले प्रेमपाल जेसीबी वाले के पास किसी अनजान नंबर से फोन आता है जिसके पश्चात फोन करने वाला युवक उनसे पूछता है कि आप घर पर हैं या नहीं उसके बाद तीन बाइक सवार युवक उनके घर पर आते हैं और घर में घुसकर महिला तथा बच्चों से मारपीट करते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच जाते हैं
यह भी पढें : पढ़िए आज का राशिफल, 23 जून 2021
जहां पर एक नाबालिक लड़की को वह दूसरी मंजिल से नीचे फेंक देते हैं जिसके बाद परिवारीजन बाहर आते हैं और मौका पाकर तीनों बाइक सवार फरार हो जाते हैं जिसके पश्चात परिवारीजनों ने लड़की को ले जाकर सरकारी अस्पताल पर चिकित्सीय सुरक्षा ली जिसके बाद प्राइवेट अस्पताल में लड़की को भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने बताया की लड़की की रीड की हड्डी टूट चुकी है
वहीं इस मामले में परिवारी जनों ने बताया कि युवकों के पास से दो मोबाइल और बाइक बरामद कर पुलिस को सौंप दी गई है वहीं पुलिस ने 3 युवकों में से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है
Comments are closed.