यूपी : ट्रेलर की बस से जोरदार भिड़ंत मे 1 की मौत, 10 यात्री घंभीर रूप से घायल

अंबेडकरनगर में नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह ट्रेलर से हुई भिड़ंत में परिवहन निगम की बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए व एक महिला यात्री की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन निगम की एक बस गुरुवार सुबह अकबरपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। बसखारी के निकट सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में बस ने करीब साढ़े 4 बजे करीब टक्कर मार दी। बस की स्पीड तेज थी।

टक्कर के चलते हुई आवाज और चीख पुकार सुन कर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लोग घरों से निकलकर बचाव के लिए दौड़ पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

आनन-फानन यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल हुई महिला को किसी तरह से बाहर निकाल तत्काल बसखारी सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान मऊ जनपद निवासी अनु राय (42) के रूप में हुई है। बस में सवार 10 अन्य यात्री भी घायल हो गए जिन्हें आजमगढ़ के अतरौलिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस चालक भी घायल हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More