रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को बलिया थाने में किया गया तलब
बलिया: रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने गंगा नदी में शव मिलने वाले एक ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने के लिये बुलाया है। बृहस्पतिवार को रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियत परेशान करने की है। इस मामले की विवेचना दुबहर के एसआई कर रहे हैं। शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमा व नोटिस भेजकर तलब किए जाने के बाद रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया।
यह भी पढ़ें : औरैया : सपा नेता कमलेश यादव की संपत्ति कुर्क
बृहस्पतिवार को उन्होंने लिखा कि मैं अपने जूनियर अफसरों से काफी निराश हूं, कि उन्हें कानून तक की जानकारी नहीं है। फिलहाल खबर यह है कि उन्नाव वाले मामले में ही मेरे ऊपर 7वीं एफआईआर बलिया में भी हो चुकी है और आज बलिया पुलिस मेरे घर आकर मुझे थाने आने का नोटिस दे गई। लगता है मोस्ट वांटेड का तमगा मिलने ही वाला है।
इसके बाद बृहस्पतिवार को ही सूर्य प्रताप सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि यूपी सरकार ने 7वीं एफआईआर सबसे दूर के जनपद बलिया में की है।
वहीँ उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि रास्ता बहुत ख़राब है, गड्ढामुक्त नहीं है। मगर ख़ुशी है कि ‘बागी बलिया’ जा रहा हूँ।
ये आज की तस्वीर है!
उन्नाव में आज तक भयावह मंजर के दृश्य देखे जा सकते हैं।
सनद रहे उन्नाव पुलिस ने ‘तैरती लाशों’ पर ट्वीट करने पर मेरे ऊपर एक महीने पहले मुक़दमा किया था।
जब आज का मंजर ये है, तो एक महीने पहले कैसा रहा होगा?https://t.co/DgCtcLYRTa
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 13, 2021
Comments are closed.