मेरी जान को खतरा है लेकिन पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है
बह रे योगी सरकार एक युवक अपनी फरियाद के लिए खड़ा थाने के सामने उसकी नहीं सुनी पुलिस ने फरियाद तो थाने के सामने मचाने लगा तांडव
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार का है मामला जहां पर एक नौजवान युवक को किसी ने मारा पीटा जिससे वह अपनी फरियाद लेकर थाना सदर बाजार आया लेकिन थाना इंचार्ज ने उसको दिलासा देकर थाने के बाहर बैठा दिया और थाना इंचार्ज ने पीड़ित युवक से कहा जिसने तुझको मारा है उसको फोन कर दिया है वह आता ही होगा पीड़ित युवक लगभग काफी देर से थाने के सामने बैठा लेकिन कोई पुलिसकर्मी उसकी सुनवाई लेकर नहीं आया आखिर उसके साथ ऐसा क्या मामला था जो थाने के गेट के सामने तांडव करने लगा
read also : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, सीसीटीवी फुटेज ने उगला हत्या का राज
Comments are closed.