नई दिल्ली
सरिता विहार के डीसीपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने आज कालिन्दी कुंज थाने पर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह मान के नेतृत्व में स्थानीय सीनियर सिटीजन का स्वास्थ्य और अन्य जानकारी लेने हेतु एक मीटिंग आयोजित की ।इनके इस मीटिंग से सभी सिनियर सिटिजन काफी खुश नजर आये । मीणा जी के कार्य प्रणाली से पूरा क्षेत्र शान्ति पूर्ण तरीके से कोरोना के इस संकट के समय जीवन यापन कर रहा है ।
यही इनकी व्यवहार कुशलता अन्य अधिकारियों के लिये प्रेरणा बन रही है । वीडियो मीटिंग के जरिये भीसीनियर सिटीजन की समस्याओं से से अवगत होते रहते है । इनके चुस्त होनेसे इनका पूरा डिपाट कोरोना संक्रमण सरकार के गाइड लाईन का पालन कराने में कामयाब साबित है ।
( रमेशचन्द्र व्दिवेदी )
ALSO READ-अलीगढ़ : जहरीली शराब का कहर, गई 28 लोगो की जान, कई लोगो की हालत नाजुक
ALSO READ-यूपी : बड़ी लापरवाही, 20 हजार का इनामी तस्कर बना प्रधान, शासन प्रशासन को नहीं कोई खबर
Comments are closed.