कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई 

आर जे न्यूज़

अंबेडकर नगर | टांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पैकोलिया नवनिर्वाचित युवा प्रधान राजा सुल्तान पटेल और ग्राम पंचायत सदस्यों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराते हुए ग्राम पंचायत पैकोलिया नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल समेत सभी सदस्य , 1-सुशीला 2-किरन 3- मगरू 4-राम बचन 5- राम उजगिर 6-मालती 7- हिरा लाल 8- राम भवन 9- अनीता ,एवं ग्रामीण वासी भी उपस्थिति रहे |

जिस में निर्मल कुमार रोजगार सेवक, तथा साबित राम वर्मा, हीरा लाल वर्मा, अशोक कुमार, आदि उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए आज ऑनलाइन माध्यम से मैंने अपने ग्राम सभा का नेतृत्व अपने हाथ में लिया। और सभी कर्तव्य को साक्षी मानकर यह शपथ ली की मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखूंगा |

मैं भारत की प्रगति और अखंडता अक्षुण्य रखूंगा और मैं ग्राम पैकोलिया के प्रधान सेवक के रूप में अपने कर्तव्य का भय एवं पक्षपात अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धा पूर्वक अपने पद का निर्वहन करुंगा। मुझे ईश्वर सही दिशा में काम करने की शक्ति प्रदान करें शपथ ग्रहण का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय पैकोलिया मैं ब्लॉक के अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 का पालन करते हुए प्रधान तथा 9 सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अंबेडकरनगर से कर्म जीत सिंह की रिपोर्ट  

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More