ओडिशा से बंगाल तक समंदर में ऊंची लहरें, भारी बारिश, वीडियो में देखें तूफान ‘यास’ का खौफनाक मंजर

आर जे न्यूज़

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बेहद गंभीर तूफान में तब्दील हो गया। चक्रवात यास तेजी से ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास के थोड़ी ही देर में ओडिशा-बंगाल के तट के पास टकराने की आशंका है।

आईएमडी के मुताबिक, यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा, तब 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 9 बजे से लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। चक्रवात यास के टकराने के पहले से बाद तक करीब छह घंटे तक इसका असर रहेगा।

बंगाल: नारियल के पेड़ से ऊंची समुद्री लहरें
पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर जिले के दिघा में  तेज हवाओं के साथ नारियल के पेड़ से भी ऊंची समुद्री लहरें उठ रही हैं। आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान यास के लैंडफाल की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बंगाल: कई घरों की छतें हुईं क्षतिग्रस्त
पश्चिम बंगाल में साइक्लोन यास के कारण तमाम इलाकों में भारी नुकसान होने की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। कई इलाकों में घरों की छत को तूफान के कारण नुकसान हुआ है। वहीं प्रदेश के दिघा बीच पर समुद्र का पानी कई रिहाइशी इलाकों में भी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अलर्ट पर एनडीआरएफ और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम
चक्रवात यास के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम अलर्ट पर है। एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने बताया है कि पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक तमाम इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्यों के लिए भेजा गया है।

यास की लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी
ओडिशा: भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाएं और बारिश की वजह से समुद्र का पानी बढ़ा। पानी बढ़ने की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी घुसा। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात यास की लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। इसे पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा।

भारत में हर साल औसत 5 चक्रवात आए 
वर्ष 1891 और 2017 के बीच भारत के समुद्र तट पर हर वर्ष औसतन 5 चक्रवात आए हैं। इनमें से चार चक्रवात बंगाल की खाड़ी और एक अरब सागर में उत्पन्न हुआ। चक्रवातों की फ्रीक्वेंसी और तीव्रता के मामले में बंगाल की खाड़ी अरब सागर की तुलना में अधिक सक्रिय बेसिन है।

भारत ने 1970 से अब तक 170 चक्रवातों का कहर झेला 
भारतीय प्रायद्वीप ने वर्ष 1970 के बाद से करीब 170 तूफानों का सामना किया है। इस समान अवधि में अमेरिका ने 574, फिलीपींस ने 330 और चीन 330 चक्रवातों को झेला है। चक्रवाती तूफानों के मामले में अमेरिका, फिलीपींस और चीन के बाद भारत चौथे नंबर पर आता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More