सड़क हादसा : खड़ी ट्रक से पिकअप टकराने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, चालक घायल

आर जे न्यूज़

संतकबीरनगर | रविवार सुबह गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीघा के पास खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई | इस हादसे में पिकअप में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | वहीं पिकअप चालक घायल हो गया | चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाक्षेत्र के मांगा कोडर गांव के निवासी संदीप पंजाब के लुधियाना में जीविकोपार्जन करते हैं. वह यहां पर पत्नी, बच्चों व अन्य लोगों के साथ रह रहे थे | कोरोना लॉकडाउन में जीविका प्रभावित हुई तो वह अपनी स्वयं की पिकअप में बेटे अमन व अभिमन्यु, पत्नी गुड़िया तथा सास तारा देवी के संग अपने गांव जा रहे थे |

पिकअप स्वयं संदीप चला रहे थे | वह रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीघा के पास पहुंचे थे | बताया जा रहा है कि हल्की हवा के झोंके के बीच संदीप को झपकी आ गई | इसकी वजह से यहां पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई. पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया |

हादसे में इनके बेटे अमन व अभिमन्यु, पत्नी गुड़िया तथा सास तारा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | वहीं पिकअप चालक संदीप को भी चोटें आई है | वह बाल-बाल बच गए | सूचना मिलने पर पर इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज के अलावा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे | इसकी सूचना मृतक के परिवार के सदस्यों को दी | मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More