डा. अनिल राज की तलाश में ससुराल पहुंची पुलिस टीम
न्यूज़ राष्ट्रीय जजमेंट , शाहजहांपुर
दवा पर कमीशनखोरी के आरोपों में घिरे डाक्टर अनिल राज और बेटे की तलाश में अब एक टीम लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी स्थित गोकन गांव उनकी ससुराल भी गई है। उधर, डाक्टर जमानत अर्जी खारिज होने पर अब हाईकोर्ट के खुलने का इंतजार कर रहा है। शुक्रवार को भी चौक कोतवाली पुलिस डा. अनिल राज प्रकरण में जिला अस्पताल पहुंची और अपनी जांच पड़ताल की।
साक्ष्यों को एकत्रित करने में जुटी पुलिस
तिलहर के महमदपुर गांव निवासी रजनीश व थाना आरसी मिशन के मिश्रीपुर गांव निवासी शान मियां ने चौक कोतवाली में जिला अस्पताल के डाक्टर अनिल राज, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को जेल भेज दिया है। दोनों ही मामलों में पुलिस विवेचना कर रही है। वहीं, दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्वामी के खिलाफ साफ्टवेयर में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में भी अपनी विवेचना शुरू कर दी है।
सिविल ड्रेस में लगी है टीम
डा. अनिल राज प्रकरण में पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अपनी जांच कर रही है। वहीं, बिजलीपुरा मोहल्ले के मोहम्मद नबी ने भी डाक्टर पर आरोप लगाया था। एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जांच की जा रही है। एक टीम सिविल ड्रेस में लगाई गई है, जो अस्पताल के इर्द-गिर्द घूम अपनी जांच कर रही।
संघर्ष समिति ने आंदोलन टाला
जिला चिकित्सालय अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की एक मीटिंग हुई थी। जिसमें समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी, जो टाल दिया गया। डा. अनिल राज मामले में निस्तारण की मांग की गई थी। अस्पताल में आए दिन मारपीट-तोड़फोड़ मामलों में कार्रवाई की मांग की गई थी।
Comments are closed.